यूपी: ‘जय कुतिया महारानी मां’, इस अनोखे मंदिर के बनने की पीछे है यह दिलचस्प कहानी

यूपी तक

• 11:35 AM • 11 Feb 2023

आपने कई पशुओं की पूजा होते देखी भी होगी.लेकिन, क्या आपने कभी कुतिया के मंदिर के बारे में सुना है. झांसी के मऊरानीपुर तहसील में…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

आपने कई पशुओं की पूजा होते देखी भी होगी.लेकिन, क्या आपने कभी कुतिया के मंदिर के बारे में सुना है.

झांसी के मऊरानीपुर तहसील में कुतिया महारानी का मन्दिर बना हुआ है. तहसील मऊरानीपुर के ग्राम रेवन और ग्राम ककवारा की सीमा पर यह मंदिर बना हुआ है.

दो गांव की सीमा पर सड़क के किनारे चबूतरे पर काले रंग की कुतिया महारानी की मूर्ति स्थापित करके छोटा सा मंदिर बनाया गया है.

इस ‘जय कुतिया महारानी मां’ मंदिर के प्रति आसपास के लोगों की बहुत आस्था है.

ग्रामीण यहां ‘जय कुतिया महारानी मां’ के नारे लगाकर पूजा करते हैं. लोग बताते हैं कि यह मंदिर बहुत पुराना है.

स्थानीय लोगों के अनुसार एक कुतिया इन दोनों गांवों में रहती थी.

वह दोनों गांव के सभी कार्यक्रमों में खाना खाने पहुंच जाती थी.

यहां पढ़ें पूरी खबर

    follow whatsapp