भारत अपनी आस्थाओं और मान्यताओं के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार संसार में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास माना गया है. यहां पेड़-पौधों के साथ ही पशुओं की भी पूजा करने का प्रचलन है.
ADVERTISEMENT
आपने कई पशुओं की पूजा होते देखी भी होगी. लेकिन, क्या आपने कभी कुतिया के मंदिर के बारे में सुना है. चौंकिए मत, झांसी के मऊरानीपुर तहसील में कुतिया महारानी का मन्दिर बना हुआ है. तहसील मऊरानीपुर के ग्राम रेवन और ग्राम ककवारा की सीमा पर यह मंदिर बना हुआ है. इस मंदिर से जुड़ी कई मान्यताएं हैं.
दो गांव की सीमा पर सड़क के किनारे चबूतरे पर काले रंग की कुतिया महारानी की मूर्ति स्थापित करके छोटा सा मंदिर बनाया गया है. इस मंदिर के प्रति आसपास के लोगों की बहुत आस्था है. ग्रामीण यहां ‘जय कुतिया महारानी मां’ के नारे लगाकर पूजा करते हैं. लोग बताते हैं कि यह मंदिर बहुत पुराना है.
स्थानीय लोगों के अनुसार एक कुतिया इन दोनों गांवों में रहती थी. वह दोनों गांव के सभी कार्यक्रमों में खाना खाने पहुंच जाती थी. एक बार रेवन गांव में भोजन का कार्यक्रम था. कुतिया खाना खाने के लिए रेवन गांव में पहुंच गई. लेकिन,वहां खाना खत्म हो चुका था. इसके बाद वह ककवारा गांव में पहुंची. लेकिन वहां भी खाना खत्म हो चुका था. इस प्रकार वह भूखी रह गई और भूख के कारण उसने दम तोड़ दिया.
झांसी: देखें, ट्रांसफार्मर पर ही खाक हो गई लाइनमैन की जिंदगी, लापरवाही से एक परिवार तबाह
ADVERTISEMENT