Uttar Pradesh News: यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) के बीच का विवाद सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों के पक्ष और विपक्ष में लोग खुलकर सोशल मीडिया पर लिख और बोल रहे हैं. दोनों के बीच का विवाद पारिवारिक न्यायालय पहुंच गया है. ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच विवाद भले ही काफी दिनों से चल रहा हो, लेकिन विवाद का मामला कानूनी दायरे में पहले ज्योति मौर्य ही लेकर आईं.
ADVERTISEMENT
ज्योति मौर्य ने छेड़ी थी पति के खिलाफ जंग
ज्योति मौर्य ने पहली शिकायत प्रयागराज के धूमनगंज थाने में पति आलोक के खिलाफ दर्ज कराई थी. इस शिकायत में ज्योति ने आलोक के खिलाफ आईटी एक्ट 67C के तहत मोबाइल क्लोनिंग और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. ज्योति ने 2 महीने पहले ये शिकायत धूमनगंज थाने में की थी, जिसकी जांच चल रही है. वैसे आलोक मौर्य और एसडीएम ज्योति के बीच साल 2020 से मनीष दुबे को लेकर विवाद बताया जा रहा है, लेकिन इस विवाद को कानूनी दायरे में ज्योति मौर्य लेकर आईं. ज्योति ने 7 मई 2023 को प्रयागराज के धूमनगंज थाने में आलोक के खिलाफ आईटी एक्ट और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था.
वहीं एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक धूमनगंज थाने के चक्कर लगाते रहे, लेकिन ज्योति के खिलाफ कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करा सके. ज्योति और आलोक के मामले में अक्सर नई बातें सामने आ रही हैं. एक ओर आलोक ने आरोप लगाया है कि गाजियाबाद के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से ज्योति का अफेयर है. इसी वजह से परिवार टूट रहा है. मनीष दुबे ने के खिलाफ आलोक मौर्य ने शिकायत करते हुए होमगार्ड डीजी से गुहार लगाई थी, जिस पर डीजी ने जांच के आदेश दिए थे. इस जांच के बाद मनीष दुबे पर कार्रवाई हो सकती है.
ADVERTISEMENT