अब स्ट्रीट डॉग को मिलेगा सुबह-शाम खाना और सोएंगे चैन की नींद! कानपुर निगम ने लिया ये फैसला

रंजय सिंह

• 06:37 AM • 04 Dec 2022

कानपुर नगर निगम ने स्ट्रीट डॉग के लिए अपनी रहमदिली का एक नया दरवाजा खोला है. नगर निगम ने शहर के 6 जोनों में स्ट्रीट…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

कानपुर नगर निगम ने स्ट्रीट डॉग के लिए अपनी रहमदिली का एक नया दरवाजा खोला है.

नगर निगम ने शहर के 6 जोनों में स्ट्रीट डॉग के लिए शेल्टर होम बनवाए हैं.

इन शेल्टर होम में स्ट्रीट डॉग के लिए सुबह-शाम खाने की व्यवस्था की जाएगी.

स्ट्रीट डॉग के लिए बनाए गए इन शेल्टर होम में नगर निगम द्वारा एक कर्मचारी भी तैनात किया गया है.

इन शेल्टर होम में स्ट्रीट डॉग के बैठने और आराम करने की भी अच्छी व्यवस्था की गई है.

शेल्टर होम में स्ट्रीट डॉग के लिए रात में सोने की भी व्यवस्था है जिससे वह सर्दी से बचकर आराम से सो सकें.

शेल्टर होम की छत भी बेहरतीन बनाई गई है और कुत्तों के पोस्टर भी लगवाए गए हैं. ये शेल्टर होम फिलहाल चर्चा का विषय बने हुए हैं.

अन्य खबरें यहां पढ़े

    follow whatsapp