कानपुर: समाजवादी पार्टी विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज, तलाश जारी

भाषा

• 01:24 PM • 09 Nov 2022

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई और उनके साथियों के खिलाफ एक महिला के घर में आग…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई और उनके साथियों के खिलाफ एक महिला के घर में आग लगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने उनके मकान पर दबिश भी दी लेकिन वह वहां नहीं मिले और दोनों भाइयों की तलाश जारी है. पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने बुधवार को पीटीआई—भाषा को बताया कि जाजमऊ स्थित डिफेंस कॉलोनी की रहने वाली नजीर फातिमा नामक एक महिला ने पुलिस को शिकायत में आरोप लगाया है कि वह सोमवार की रात अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शिरकत करने गयी थी, तभी सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी तथा उनके करीब छह साथियों ने उसके घर में आग लगा दी.

उन्होंने बताया कि इस शिकायत पर सपा विधायक सोलंकी, उनके भाई रिजवान तथा अन्य साथियों के खिलाफ दंगा करने, जानबूझकर सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने, मौत का डर दिखाकर धमकाने तथा आपराधिक साजिश रचने के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है.

इस बीच, नजीर फातिमा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उसके पास पॉश इलाके में स्थित डिफेंस कॉलोनी में 535 वर्ग गज का एक भूखण्ड है और वह वर्ष 1986 से इस कॉलोनी में रह रही है.

महिला का आरोप है कि सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई ने उसकी जमीन के 200 वर्ग गज हिस्से पर कब्जा कर लिया है.

पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) रवीन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्व में कथित पीड़िता की शिकायत पर सपा विधायक और अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करने के आरोप में जाजमऊ के थानाध्यक्ष अभिषेक मिश्र को निलम्बित कर दिया गया है.

किदवाई नगर के थानाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे को जाजमऊ थाने का भी प्रभार सौंपते हुए सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई की जल्द गिरफ्तारी करने के सख्त आदेश दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि सोलंकी और उनके भाई को पकड़ने के लिये पुलिस ने उनके घरों पर दबिश भी दी थी लेकिन वे वहां नहीं मिले. उन्होंने बताया कि उनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस के कई दलों को तैनात किया गया है.

विधायक के लखनऊ में मौजूद होने की सूचना पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की अगुवाई में एक दल राजधानी भी भेजा गया है.

उधर, सपा विधायक सोलंकी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों की समुचित जांच कर न्याय दिलाने के लिए विधायकों की एक समिति गठित करने की गुजारिश कर रहे हैं.

वीडियो में विधायक ने यह भी दावा किया कि उन्होंने कानपुर के पुलिस आयुक्त बी.पी. जोगदण्ड से मुलाकात कर पूरे मामले के बारे में उन्हें बताया था और गुजारिश की थी कि कोई सख्त निर्णय लेने से पहले वह आरोपों की जांच कर लें.

सोलंकी ने वीडियो में आरोप भी लगाया है कि पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा और उनकी पत्नी तथा नाबालिग बेटी के साथ बदतमीजी भी की.

Kanpur Tak: विधायक हसन रूमी और इरफान सोलंकी का धरना जारी, जानिए क्या है मामला?

    follow whatsapp