ADVERTISEMENT
कानपुर में खूंखार पिटबुल डॉग के हमले का मामला सामने आया है.
डॉग ने गाय का जबड़ा अपने दांतों से पकड़ लिया. 5 मिनट तक गाय छटपटाती रही पर उसने नहीं छोड़ा.
लोगों ने बहुत कोशिश की, डंडे मारे, शोर-मचाया फिर भी नहीं छोड़ा.
बड़ी मशक्कत के बाद जब डॉग ओनर पुजारी ने पिटबुल के मुंह पर लोहे की रॉड से मारी तो उसने छोड़ा.
डॉग ओनर गोल्डी पुजारी हैं और पूजा-पाठ करने का काम करते हैं.
उन्होंने ही ये पिटबुल डॉग पाल रखा है.
उन्होंने यूपी तक से कहा कि वो कुत्ते को जहां से लाए थे वहीं छोड़ आए हैं.
हालांकि जब यूपी तक की टीम उनके घर पहुंची तो एक पिटबुल ऑटोरिक्शा के अंदर आराम करता दिखा.
लोगों ने बताया कि उनके पास एक नहीं दो पिटबुल डॉग हैं.
ये डॉग इससे पहले भी दूसरी गायों पर हमला कर चुके हैं.
ADVERTISEMENT