कौशांबी: 25 लाख रुपये की लॉटरी के लालच में युवक से 18 लाख की ठगी, ऐसे हुआ साइबर फ्रॉड

अखिलेश कुमार

• 05:41 PM • 30 Dec 2023

कौशांबी जिले में एक युवक 25 लाख रुपये की लॉटरी के लालच में 18 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया.

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक युवक 25 लाख रुपये की लॉटरी के लालच में 18 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया. साइबर अपराधी ने युवक को लॉटरी का झांसा देकर उससे कई महीनों से पैसा ऐंठता रहा. काफी दिन बीत जाने के बाद भी युवक की लॉटरी नहीं लगी तो उसने साइबर ठग के नंबर पर कॉल किया, लेकिन साइबर अपराधी ने अपना नम्बर स्विच ऑफ कर लिया था. परेशान युवक ने थाना में पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस की है. शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

सैनी कोतवाली के बनपुकरा गांव के रहने वाले गोविंद सिंह पटेल ने बताया कि एक अप्रैल को उसे एक अनजान व्यक्ति ने कॉल करते हुए कहा कि उसकी 25 लाख रुपये की लॉटरी लगी है. इसके लिए उसे 3200 रुपये भेजने होंगे. इसके बाद धीरे-धीरे साइबर शातिर ने युवक से धीरे-धीरे कर 18 लाख रुपये ऐंठ लिए. 25 लाख रुपये की लालच में युवक ने अपना खेत 6 लाख 25 हजार की और दूसरा खेत 3 लाख 25 हजार में बेच डाला.

जब युवक ने शातिर के नंबर पर कॉल किया तो उसका नंबर आ रहा था. युवक बार-बार उस नंबर पर प्रयास करता रहा, लेकिन मोबाइल ऑफ आता रहा. जब पीड़ित युवक थक गया तो सैनी कोतवाली में उसने पहुंच कर मामले की शिकायत की है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर क्राइम थाना को जांच सौंप दी.

पुलिस ने क्या कहा?

मामले में सैनी इंस्पेक्टर चंद्र कुमार शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत मिली थी. इसकी जानकारी साइबर सेल के अधिकारियों को दिया गया और मामले की जांच-पड़ताल कर दी गई है.

    follow whatsapp