कौशांबी: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चले ईंट-पत्थर, एक घायल, गांव में पुलिस तैनात

अखिलेश कुमार

• 11:09 AM • 13 Nov 2022

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक गांव के पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के समर्थकों के बीच वर्चस्व और जमीन विवाद को लेकर जमकर…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक गांव के पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के समर्थकों के बीच वर्चस्व और जमीन विवाद को लेकर जमकर बवाल हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर ईंट से पथराव किया और तोड़फोड़ की.

यह भी पढ़ें...

आरोप है कि दोनों पक्षों द्वारा अवैध असलहों से कई राउंड फायरिंग भी की गई, जिसमें एक युवक गोली के छर्रे लगने से घायल हो गया है. युवक कोचिंग पढ़ कर घर जा रहा था. घायल युवक को नजदीकी सीएचसी सिराथू में इलाज भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.  

घटना मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के रमसहायपुर गांव की है, जहां रविवार की सुबह लगभग 9 बजे के आसपास सुजीत कुमार तिवारी पुत्र राजकुमार और रामकुमार पाण्डेय पुत्र दयाराम एक  जमीन के कब्जे को लेकर आमने-सामने आ गए.

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच 18 बिस्वा जमीन को लेकर करीब बीस साल से विवाद चल रहा है और इस बीच राजस्व विभाग द्वारा 11 बार नाप भी किया जा चुका है. लेकिन रविवार को इसी जमीन के विवाद मे अपने वर्चस्व को लेकर सुजीत कुमार के पक्ष से पूर्व प्रधान राजकरन और रामकुमार की तरफ से वर्तमान प्रधान चंद्र प्रकाश के समर्थक एक दूसरे के पक्ष को लेकर भिड़ गए.

देखते ही देखते दोनों पक्ष के बीच पथराव शुरू हो गया. चश्मदीद ग्रामीण के मुताबिक घटना के दौरान अवैध तमंचा से फायरिंग भी किया गया है.

गांव में हुई फायरिंग से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं इस फायरिंग में रास्ते से गुजर रहे आदर्श सिंह घायल हो गए. पथराव में दोनों पक्ष और राहगीर को मिलाकर कई लोग मामूली घायल हुए हैं.

वहीं, विवाद के दौरान एक घर को निशाना बना कर उसकी दुकान के भी तोड़-फोड़ किया गया. इसके अलावा पास में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले करने की कोशिश की गई. हालाकि समय रहते स्थानीय थाना पुलिस के पहुंचने के चलते आगजनी का प्रयास सफल नहीं हो सका. पुलिस ने दोनों पक्ष के कई लोगो को हिरासत में लेकर मौके पार शांति व्यवस्था कायम किया है.

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि थाना मोहब्बतपुर पइंसा क्षेत्र में एक गांव रमसहायपुर में दो पक्षों में आपस में विवाद हुआ है. एक पूर्व प्रधान और दूसरा वर्तमान प्रधान के बीच अचानक विवाद बताया जा रहा है, जिसमें कुछ सामानों की तोड़फोड़ की गई है. एक व्यक्ति जा रहा था रास्ते में उसको भी चोट लगी हुई है. अभी गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है.

उन्होंने आगे बताया कि घायल को जिला अस्पताल भेजा गया है. उसकी स्थिति नॉर्मल है लेकिन फिर भी इस जानकारी के लिए कि गोली चली है या नहीं चली, उसके लिए एक्स-रे कराया जा रहा है. अगर एक्सरे में गोली लगने की बात स्पष्ट होती है तो उस साक्ष्य पर कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल पर पुलिस मौके पर है. शांति व्यवस्था बनी हुई है.

    follow whatsapp