बस्ती के बजरंग बने IPS तो विकास दिव्यकीर्त ने मंच पर बुला सुनाई उनकी सफलता की कहानी

यूपी तक

01 Jun 2023 (अपडेटेड: 01 Jun 2023, 03:45 AM)

Bajrang Prasad News: UPSC ने साल 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. नतीजे सामने आने के बाद वो कहानियां सामने आई हैं जो प्रेरक…

UPTAK
follow google news

Bajrang Prasad News: UPSC ने साल 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. नतीजे सामने आने के बाद वो कहानियां सामने आई हैं जो प्रेरक हैं. इन कहानियों में से एक बस्ती के रहने वाले बजरंग प्रसाद की कहानी है. बजरंग ने 454 रैंक हासिल कर मसूरी और हैदराबाद का टिकट कटा लिया है. इस बीच बच्चों को UPSC की तैयारी कराने वाली कोचिंग संस्था दृष्टि IAS के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति के साथ बजरंग का एक वीडियो सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

इसमें विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि बजरंग ने कुल तीन अटेम्प्ट दिए और तीसरे में उन्होंने UPSC परीक्षा पास कर ली. वहीं, विकास दिव्यकीर्ति ने यह भी बताया कि जब बजरंग पहली बार प्रीलिम्स देने गए तो उससे पहले उनके पिता की हत्या कर दी गई और जब वह तीसरा प्रीलिम्स देने गए तो उससे 7 दिन पहले उनके दादा की मौत हो गई थी. परिस्थितियां विषम होने के बावजूद बजरंग ने मात्र 23 साल की उम्र में परीक्षा पास की और IPS में उनका सलेक्शन हो गया.

विकास दिव्यकीर्ति ने कही ये बात

विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि जीवन में हादसे झेलने के बावजूद बजरंग ने अपने आप पर काबू रखते हुए इमोशनल इंटेलिजेंस, सेल्फ रेगुलेशन और सेल्फ मोटिवेशन की तकनीक का इस्तेमाल किया.

तैयारी कर रहे युवाओं को बजरंग ने दिए ये टिप्स

बजरंग ने UPSC की तैयारी कर रहे युवाओं को टिप्स देते हुए बताया, “में मई 2019 में दिल्ली आया था. मार्च 2020 में कोविड आ गया. कुछ तैयारी नहीं थी ऐसे ही एग्जाम दे दिया प्रीलिम्स निकल गया. सबसे जरूरी बात है कि आप एग्जाम को समझें. इसी पर आपको रात दिन काम करना है. न केवल UPSC को पढ़ें, उसे समझें, उसे जियें-सोचें, हर समय वही हो. इतना आप कर लेंगे तो रिजल्ट तो आएगा ही आएगा. इसमें कोई संदेह नहीं है.”

UPSC इंटरव्यू में बस्ती के बजरंग से छुट्टा जानवरों को लेकर पूछा गया ये सवाल, इस जवाब से हुए सेलेक्ट

 

    follow whatsapp