एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव की हालत फिर गंभीर, करीबी बोले- अब ईश्वर के चमत्कार पर भरोसा

रंजय सिंह

• 10:53 AM • 18 Aug 2022

दिल का दौरा पड़ने के बाद AIIMS में भर्ती लोकप्रिय हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. आपको…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

दिल का दौरा पड़ने के बाद AIIMS में भर्ती लोकप्रिय हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव की हालत पहले से ज्यादा सीरियस बताई जा रही है.

राजू के मुख्य सलाहकार अजित सक्सेना ने कहा, “हम सब अब भगवान के भरोसे हैं. वह कोई करिश्मा कर सकते हैं.”

आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव अभी भी वेंटिलेटर पर है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से नहीं हटाया गया है.

गौरतलब यही कि श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती किया गया था. उसी दिन उनकी ‘एंजियोप्लास्टी’ की गई थी.

श्रीवास्तव, 1980 के दशक के अंत से मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे हैं.

उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी.

‘BIG B’ ने राजू को भेजा खास संदेश

    follow whatsapp