रिंकू सिंह के पास कभी नहीं थे जूते खरीदने के पैसे, अब गरीब बच्चों के सपनों के लिए खर्च कर रहे लाखों रूपए

यूपी तक

18 Apr 2023 (अपडेटेड: 18 Apr 2023, 03:03 PM)

Uttar Pradesh News: 9 अप्रैल 2023 की तारीख क्रिकेट की दुनिया के लिए कोई मामूली तारीख नहीं है. क्योंकि इस दिन क्रिकेट के फैंस ने…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: 9 अप्रैल 2023 की तारीख क्रिकेट की दुनिया के लिए कोई मामूली तारीख नहीं है. क्योंकि इस दिन क्रिकेट के फैंस ने ऐसा इतिहास रचते हुए देखा जो कभी-कभी ही होता है. बता दें कि IPl में 9 अप्रैल को गुजरात और कोलकाता के बीच मैच खेला जा रहा है. मैच कभी गुजरात के पक्ष में तो कभी कोलकाता की तरफ झुक रही थी. वहीं मैच का असली मजा उसके अंतिम ओवर में आया, जब आखिर में 5 बॉल में 5 छक्के मारकर KKR को रिंकू सिंह ने जीताया.अब एक बार फिर रिंकू सिंह (Rinku Singh)  खबरों में हैं और इस बार की वजह तो और भी खास है.

यह भी पढ़ें...
गरीब बच्चों के सपनों को पूरा करेंगे रिंकू

रिंकू सिंह,  अलीगढ़ में नये क्रिकेटरों के लिए एक हॉस्टल बना रहे हैं ताकि उन्हें आगे बढ़ने के पूरे मौके मिलें. इस हॉस्टल को बनाने का काम पिछले तकरीबन 3 महीने से जारी है और इस हॉलस्ट का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. इस हॉस्टल में 14 कमरे हैं. इस हॉस्टल के प्रत्येक कमरे में 4-4 बच्चे रहेंगे. रिंकू द्वारा इस हॉस्टल का निर्माण महुआ खेड़ा स्थित स्पोर्ट्स ग्राउंड पर किया जा रहा है. जिस जमीन पर ही हॉस्टल बन रहा है वह अर्जुन सिंह नामक व्यक्ति की है, जिसने वहां पर एक क्रिकेट ग्राउंड बनाया है. इस हॉस्टल में सामान्य परिवार से क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी रुका करेंगे और उनके खाने-पीने का इंतजाम भी यहां पर मुनासिब दामों में होगा.

कभी रिंकू के पास नहीं थे जूते खरीदने के पैसे

रिंकू सिंह के परिवार की आर्थिक हालत काफी कमजोर थी. रिंकू के पिता घरों में गैस सिलेंडर बांटने का काम करते हैं. पिता आज भी घरों में सिलेंडर बांटने का काम करते हैं. रिंकू का बड़ा भाई ऑटो चलाकर परिवार का गुजारा करता है. पूरा परिवार गैस गोदाम के एक छोटे से घर में ही रहता है. रिंकू के पिता का कहना है कि उनकी आर्थिक हालत ऐसी नहीं थी कि वह रिंकू को क्रिकेट किट या क्रिकेट के जूते तक दिला पाते. रिंकू के पिता का कहना है कि उन्होंने हमेशा रिंकू को क्रिकेट खेलने से रोका, क्योंकि परिवार की आर्थिक हालत काफी खराब थी. मगर रिंकू ने क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा. क्रिकेट के साथ रिंकू परिवार की जिम्मेदारियां भी संभालता गया.

    follow whatsapp