Raja Bhaiya News: यूपी के बाहुबली नेताओं में शुमार, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) इन दिनों अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक को लेकर चर्चा में हैं. साथ ही भानवी सिंह ने राजा भैया के मुंहबोले भाई और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ भी धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. वहीं, भानवी सिंह, अक्षय प्रताप सिंह पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंच गई हैं. इस बीच अक्षय पप्रताप सिंह ने यूपी तक से खास बातचीत में राजा भैया की जमकर तारीफ की है और साथ ही में भानवी सिंह पर जमकर हमला बोला है.
ADVERTISEMENT
यूपी तक से बातचीत में भानवी सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने राजा भैया के परिवार की तारीफ की और बताया कि राजा भैया का परिवार कैसे अरबों रुपयों का दान कर देता है. एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि भानवी सिंह उसपर परिवार के खिलाफ लड़ रही हैं, जो अरबों रुपया दान कर देता है. अभी महाराज ने विश्व हिंदू परिषद को 2 बीघे की कोठी दे दी.
अक्षय ने आगे कहा कि साल में राजा भैया सामूहिक विवाह का आयोजन करते हैं, जिसमें 2-3 करोड़ रुपये खर्च हो जाता है और भी तमाम तरीके से दान दिया करते हैं.
एमएलसी अक्षय ने भानवी सिंह को लेकर कहा,
“वो जितनी कंपनी और पैसों की बात कर रही हैं उतना तो राजा भैया गरीब की शादी करवाने में लगा देते हैं. इतना आरटीआर हमलोग भरते हैं और वो आरोप की बात करती हैं, जो खुद आरोपों से घिरी हैं.”
एक कंपनी में कथित फर्जीवाडे़ से जुड़े सवाल पर अक्षय ने कहा कि इसमें कहीं भी कुछ फर्जीवाड़ा नहीं हुआ है. भानवी सिंह के हस्ताक्षर से ही सारे डायरेक्टर बने. 4-5 बाद साल इन्हें याद आया कि हम लोग फर्जी तरीके से डायरेक्टर बन गए.
ADVERTISEMENT