ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है.
बता दें कि जिले के छीतौनिया गांव के बाहर एक सरसों के खेत में बाघ का दौड़ते हुए का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जाता है कि गन्ने के खेत में बाघ के होने की सूचना ग्रामीणों को मिली जिस पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण खेत के पास इकट्ठा हो गए.
खेत के पास इकट्ठा होकर ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू दिया.
शोर सुनते ही गन्ने के खेत में छिपकर बैठा बाघ यहां से निकलकर सरसों के खेत से दौड़ता हुआ पड़ोस के दूसरे गन्ने के खेत में जाकर छिप गया.
मौके पर मौजूद एक शख्स ने बाघ का सरसों के खेत से दौड़कर गन्ने की खेत में छिपने का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है.
वहीं, गन्ने और सरसों के खेत में बाघ के दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT