ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले से एक दंपती की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली के पास एक दंपति अपनी करीब 2 साल की मासूम बच्ची को कार में अकेला छोड़कर चाट खाने चला गया था.
तभी अचानक कार अचानक अंदर से लॉक हो गई. इसके चलते मासूम बच्ची अंदर बेचैनी की हालत में कार के शीशे पर हाथ मारने लगी.
तभी कार के पास खड़े एक सिपाही कि नजर कार में बंद मासूम बच्ची पड़ी.
इसके बाद सिपाही ने एक कुल्हाड़ी नुमा चीज की मदद से कार का शीशा तोड़कर मासूम बच्ची को बाहर निकाला.
मामले की जानकारी मिलने के बाद चाट खा रहे माता-पिता भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस ने मासूम बच्ची को उन्हें सौंप दिया.
अपनी बच्ची को सकुशल पाकर मां-बाप ने पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया.
ADVERTISEMENT