लखीमपुर खीरी जिले में बेहजम ब्लॉक के रामनगर गांव में बने प्राथमिक विद्यालय के एक क्लास रूम की छत में पड़ी बीम भरभरा कर नीचे गिर गई. गनीमत यह रही कि घटना के समय स्कूल बंद और कोई कक्षा में कोई बच्चा मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
ADVERTISEMENT
बुधवार को जब प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक अतुल ने सुबह विद्यालय पहुंच कर क्लास रूम को खोला तो कमरे की छत में पड़ी बीम को नीचे गिरा देख उनके होश उड़ गए.
हालांकि, इस मामले में प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक अतुल कुमार ने तो मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटिया निर्माण कराया गया था जिसके चलते यह छत में पड़ी बीम नीचे गिर गई है. अगर घटना के दौरान बच्चे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था. सीमेंट कम डाला गया था. यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. यह मानक के अनुसार नहीं बना था. अगर मसाला अच्छा होता तो सरिया भी अच्छी होती तो शायद ये बीम नहीं गिरता.
वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात बीएसए लक्ष्मीकांत पांडे से जब इस बारे में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने मीटिंग का हवाला देकर मामले को टाल दिया.
ADVERTISEMENT