लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा का होली के त्योहार पर साथियों संग रंग लगाये हुए डांस करते वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आशीष मिश्रा के जेल से रिहा होकर आने के बाद पहला ऐसा वीडियो सामने आया है.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि जमानत के बाद होली के मौके पर आशीष एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां वह डांस करते नजर आए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पैतृक गांव बनवीरपुर में घर के बाहर उनके समर्थक और कार्यकर्ता डांस कर रहे हैं. इसी दौरान उनके समर्थक आशीष मिश्रा मोनू को हाथ पकड़ कर ले आते हैं, जिस पर आशीष भी लोगों के साथ जमकर डांस कर रहे हैं और उसके बाद हाथ जोड़कर अभिवादन करके जा रहे हैं.
गौरतलब है कि अजय मिश्र टेनी हर साल की तरह इस साल भी अपने बेटे आशीष मिश्रा के साथ अपने पैतृक गांव बनवीरपुर में अपने समर्थकों गांव वालों रिश्तेदारों परिचितों के संग होली का कार्यक्रम मनाने गए थे.
बता दें कि पिछले साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में हुई हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. किसानों की मौत के मामले में आशीष की गिरफ्तारी हुई थी. आशीष मिश्रा को हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने बीते 10 फरवरी को जमानत दे दी थी.
लखीमपुर हिंसा केस: किसानों के पीड़ित परिवारों ने आशीष मिश्रा की जमानत को SC में दी चुनौती
ADVERTISEMENT