बेसमेंट लाइब्रेरी में हुए हादसे के बाद से स्टूडेंट्स का रोष खत्म नहीं हो रहा है. क्रोशित सिविल सेवा अभ्यर्थियों और स्थानीय लोगों ने ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राऊ कोचिंग सेंटर के बाहर मंगलवार को तीसरे दिन भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा हुआ है. स्टूडेंट्स देर रात तक प्रोटेस्ट करते रहे. इस हादसे में यूपी के अंबेडकरनगर की रहने वाली श्रेया यादव की भी मौत हुई थी. हमारे सहयोगी लल्लनटॉप ने दिल्ली में चल रहे इस प्रोटेस्ट का देर रात जायजा लिया. इस दौरान हजारों युवाओं की भीड़ में एक लड़की प्रोटेस्ट कंट्रोल करने आए पुलिस सेवा के एक IPS से भिड़ती नजर आई.
ADVERTISEMENT
इस लड़की का नाम आस्था है. आस्था ने दिल्ली के कोचिंग संचालकों और मकान मालिकों का एक ऐसा चेहरा उजागर किया, जिसके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे. आस्था ने बताया कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में ऊंचे फ्लोर पर चल रही लाइब्रेरी ने अपने रेंट बढ़ा दिए हैं. यही नहीं मकान मालिकों ने किराए पर भी ज्यादती कर रखी है. आस्था ने लाखों स्टू़डेंट्स की उस पीड़ा को आवाज दी है, जो वो सिविल सेवा की तैयारी के दौरान दिल्ली में झेल रहे हैं.
खासकर यूपी, बिहार जैसे हिंदी पट्टी के प्रदेशों से मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग से आने वाले बच्चे जैसे दड़बेनुमा कमरों में रह रहे हैं. बेजा रेंट दे रहे हैं, कोचिंग और लाइब्रेरी में सुरक्षित नहीं हैं. बड़े सवाल ये हैं कि इन बच्चों की पीड़ा कोई सुन भी रहा है या नहीं?
आस्था ने क्या-क्या कहा?
IPS से भिड़ने वाली आस्था ने कैमरे पर कहा, 'उन्हें केवल हमारे गुस्से को ठंडा करना है. ओल्ड राजेंद्र नगर में 99 फीसदी लाइब्रेरी बेसमेंट में चलती हैं. जो एक दो पर्सेंट हैं, मुश्किल से 6-7 लाइब्रेरी हैं जो फर्स्ट या सेकेंड फ्लोर पर चल रही हैं. उन्होंने अपने रेट बढ़ा दिए हैं. वो अब 6-6 हजार रुपये तक ले रहे हैं. मिडिल क्लास, लोअर मिडिल क्लास परिवार के हमलोग 6 हजार देंगे सिर्फ लाइब्रेरी के? हम 20 हजार रूम का रेंट दे रहे हैं. उन्होंने रेट बढ़ा दिए क्योंकि आपदा को अवसर में बदल रहे हैं. कोई भी ऑफिशल आकर ये इंश्योरेंस नहीं दे रहा कि आप जाकर पढ़िए आप सुरक्षित हैं. क्योंकि हम नहीं जा रहे हैं. जिम और लाइब्रेरी चल रही है. लोग यहां बेसमेंट में रह रहे हैं.'
आस्था ने जो पूरी व्यथा बताई है उसे यहां नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक कर देखा जा सकता है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों पश्चिम दिल्ली के राऊ कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी. अधिकारियों के मुताबिक राऊ का आईएएस स्टडी सर्किल इमारत के बेसमेंट को अवैध रूप से पुस्तकालय के रूप में इस्तेमाल कर रहा था. इस मामले में अबतक कोचिंग संस्थान के मालिक और समन्वयक सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ADVERTISEMENT