लखनऊ में इटौंजा थाना इलाके में ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट जाने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई इटौंजा की समुदायिक केंद्र में एडमिट हैं. इनका इलाज किया जा रहा है. ट्रॉली में 47 लोग सवार थे. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाकी लोगों को बाहर निकाला. इधर अस्पताल में भर्ती घायलों को देखने डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे. उन्होंने कहा कि घटना कैसे हुई, इसकी विस्तृत रिपोर्ट डीएम लखनऊ देंगे. हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है ये रिपोर्ट में पता चलेगा.
ADVERTISEMENT
जो घटना में घायल हुए हैं उनका इलाज स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र पर चल रहा है. सब की स्थिति सामान्य है. वहीं जिनकी मौत हो गई है उनके परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख
नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओंं से भरा ट्रैक्टर तालाब में पलटने और 10 लोगों की दर्दनाक मौत पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा- ‘लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र में हुए हादसे के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। इस दुर्घटना में जिन लोगों की जान गई है, मैं उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस दुर्घटना के बारे में स्थानीय प्रशासन से मेरी बात हुई है। घायलों का समुचित उपचार किया जा रहा है। मैं पुनः उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
लखनऊ के थाना इटौंजा में सीतापुर के रहने वाले सभी श्रद्धालु लखनऊ के दुर्गा मां के मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन मुंडन संस्कार करने जा रहे थे. इस दौरान ताज थाना क्षेत्र के कुमरावा रोड पर गद्दी पुरवा गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली यात्रियों सहित गांव के बड़े तालाब में गिर गई. इसके बाद आनन-फानन में गांव के लोग बचाव में जुट गए. गांव वालों ने कुछ लोगों को बाहर निकाला. हालांकि कई लोग ट्रॉली के नीचे दब गए. जिनको जेसीबी आने के बाद जब ट्रॉली हटाई गई तब निकाला जा सका. इस दौरान 10 लोगों की मौत हो गई.
एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. पानी बोट के जरिए श्रद्धालुओं को पानी से निकाला गया. तकरीबन 3 घंटे की मशक्कत के बाद पानी से 10 शव निकाले गए. जबकि 37 लोगों को बाहर निकाला. इस दौरान ट्रॉली में जाने वाले लोगों से जब बात की तो जाना कि कैसे हुआ हादसा.
ट्रक ने मारी थी टक्कर?
बच गए लोगों ने यूपी तक को बताया कि अचानक पीछे से ट्रक ने टक्कर मारी. जिसके बाद पूरी ट्रॉली तालाब में गिर गई. हालांकि इन लोगों का आरोप था वह करीब एक घंटे तक तालाब में चिल्लाते रहे, जिसके बाद गांव वालों ने उनकी मदद की है. उसके बाद पुलिस टीम और एसटीएफ की टीम आई.
ट्रैक्टर में सवार सीमा के मुताबिक सभी लोग मंदिर जा रहे थे. अचानक से ही पीछे से टक्कर लगी और वे तालाब में गिर गए.सीमा ने बताया कि पता नहीं कैसे पहले नीचे एक बार डूब कर फिर ऊपर आई. इस दौरान किसी ने हाथ पकड़कर बाहर निकाला. काफी देर तक वह पानी में नीचे ऊपर होती रहीं.
ट्रैक्टर में सवार पुष्पा अपने दो बच्चों के साथ मंदिर जा रही थीं. इनके मुताबिक- बच्चे कहां चले गए पता नहीं. मैं पानी में पूरी तरीके से डूब गई थी. हालांकि थोड़ी देर बाद देखा तो मुझे किसी ने ऊपर निकाला था. उसके बाद बच्चे भी बाहर आए तो यह लगा कैसे भी जिंदा बच गए.
बच्चों से पूछताछ में पता लगा के चाचा ने उनको बचाया है. साथ में उनकी मदद की है. ट्रैक्टर ट्राली में एक मुस्लिम परिवार भी जा रहा था. हालांकि उनके मुताबिक- गांव के लोग जब जा रहे थे तो हमें भी मंदिर दुर्गा मां ले जा रहे थे. तो हम भी जा रहे थे. क्योंकि सब गांव में एक जैसे लोग रहते हैं. तो हम भले ही मुस्लिम हैं, लेकिन फिर भी हम सब गांव वालों के साथ जा रहे थे. अचानक से ऐसा हादसा हो गया कि हमें कुछ समझ में नहीं आया. क्या करना हम सभी बहुत परेशान हो गए थे. ऐसे में बड़ी मुश्किल से बच पाए हैं.
मृतक के परिजनों के मुताबिक जिस तरीके से मौत हो गई है बिल्कुल पता नहीं था. पूरी ट्राली डूब गई है. माता के मंदिर जा रहे थे सब लोग बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. अब क्या करें समझ में नहीं आ रहा है. मौत हो गई है.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के मुताबिक सभी को इलाज के लिए यहां एडमिट कर लिया गया है. तकरीबन 10 लोगों की मौत हुई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. सभी को समुचित इलाज किया जाएगा.
लखनऊ: प्रेमिका की जमीन हड़पने के लिए प्रेमी ने रेप कर की उसकी हत्या? पुलिस ने ये सब बताया
ADVERTISEMENT