ADVERTISEMENT
राजधानी लखनऊ का लुलु मॉल एक बार फिर चर्चा में है.
ग्राहकों ने आरोप लगाया कि मॉल की ओर से मिड नाइट 50 फीसदी फ्लैट छूट देने का झूठा वादा किया.
जब ग्राहक मॉल पहुंचे तो उन्हें चुनिंदा चीजों में छूट देने की बात कही गई.
मॉल की ओर से वादा पूरा ना करने पर वहां मौजूद ग्राहक भड़क गए और हंगामा करने लगे.
इस मामले में लुलु मॉल प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने चुनिंदा वस्तुओं पर ही छूट की बात कही थी.
मॉल प्रबंधन ने यूपी तक को बताया कि महिला 30 परसेंट वाले पर 50% ऑफर की डिमांड कर रही थी.
प्रबंधन का कहना है कि मॉल में हर जगह पर अलग-अलग ऑफर्स थें, 30 से लेकर 50% तक ऑफर थे.
ADVERTISEMENT