Lucknow News: उत्तर प्रदेश एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यूपी एटीएस ने अलकायदा, हिजबुल मुजाहिदीन और अंसार गजवा तुल हिंद से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने रिजवान और सद्दाम नामक दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, इन दोनों आतंकियों का लक्ष्य भारत में जिहाद फैलाकर देश को इस्लामिक राष्ट्र घोषित करना था. पूछताछ और जांच में सामने आया है कि ये दोनों देश में उन मुसलमानों की सेना बनाना चाहते थे, जिनपर कथित अत्याचार हुए हैं, जिससे की ये लोग भारत में शरिया कानून लागू कर पाए और देश को इस्लामिक राष्ट्र बना पाए.
ADVERTISEMENT
देश को बनाना चाहते थे इस्लामिक राष्ट्र
मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी रिजवान खान कुछ समय पहले उन्नाव की इनडार्गो मीट फैक्ट्री में गार्ड का काम करता था. इसके बाद वह बिहार चला गया, जहां वह बीते कुछ समय से बिहार की मरहबा फ्रोजन फूड प्रोडक्ट में गार्ड का काम कर रहा था.
जानकारी में यह भी सामने आया है कि रिजवान सोशल मीडिया पर आतंकी संगठनों का प्रोपेगेंडा फैलाकर रेडिकल पोस्ट डाल रहा रहा था, जिसमें प्रतिबंधित हथियार, आतंकियों की तस्वीरें और भारत विरोधी गाने भी रिजवान की तरफ से पोस्ट किए जा रहे थे. इनका लक्ष्य अंसार गजवा तुल हिंद और हिजबुल मुजाहिदीन की सोच को देश में फैलाना था. मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी रिजवान मूल रूप से जम्मू कश्मीर का रहने वाला है.
सद्दाम भी गिरफ्तार
इसी के साथ उत्तर प्रदेश एटीएस ने अलकायदा,अंसार गजवा तुल हिंद की विचारधारा से जुड़े सद्दाम शेख को भी गिरफ्तार किया है. रिजवान की तरह ही सद्दाम भी सोशल मीडिया पर आतंकी संगठनों के समर्थन में पोस्ट डालता था और सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य लोगों को जेहाद की विचारधारा से प्रभावित करने का काम करता था.
बाबरी मस्जिद के फैसले से नाराज था सद्दाम
मिली जानकारी के मुताबिक, एटीएस मुख्यालय में पूछताछ के दौरान सद्दाम ने खुद को अंसार गजवा तुल और हिजबुल के आतंकी बुरहान वानी से प्रभावित बताया है. साथ ही सद्दाम के फोन से तमाम आतंकियों के फोटो और वीडियो भी बरामद हुए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान सद्दाम ने बताया है कि वह बाबरी विवाद में आए फैसले से नाराज था और इसका बदला लेना चाहता था. इसके लिए उसने हथियारों की ट्रेनिंग ली. उसका इरादा भारत में शरिया कानून लाना चाहता था, ताकि भारत को इस्लामिक राष्ट्र बना सके.
सेना बनाना चाहता था सद्दाम
मिली जानकारी के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए सद्दाम मुसलमानों की एक सेना बनाना चाहता था. इनमें वह उन मुसलमानों को रखता, जिनके ऊपर अत्याचार हुए हैं.
प्राप्त जानकारी अनुसार,सद्दाम के मोबाइल में आईएसआईएस, लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की फोटो भी मिली है. सद्दाम पाकिस्तानी और कश्मीरी मिलिटेंट के संपर्क में भी था. मूल रूप से गोंडा का रहने वाला सद्दाम शेख बंगलौर में ड्राईवर का काम करता था. माना जा रहा है कि इन दोनों की गिरफ्तारी से एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
ADVERTISEMENT