UP news: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath news) सरकार अब सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी OBC) जातियों के प्रतिनिधित्व की स्थिति का पता लगाने में जुट गई है. सरकार की इस कवायद के तहत राज्य की नौकरियों में ओबीसी क 79 उप जातियों के हिसाब से एंप्लॉई की गिनती होगी. इसके लिए विभागवार कैंपेन चलाया जाएगा.
ADVERTISEMENT
इस कैंपेन के तहत ग्रुप ए से लेकर ग्रुप डी तक की नौकरियों में सारे पद और उसके तहत मिली कुल नौकरियों की डिटेल मांगी जाएगी. सरकार ने इसके लिए सभी विभागों के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को चिट्ठी भेजी है और सारी जानकारियां मांगी हैं. पदों का विवरण कैडर के मुताबिक देना होगा.
जातीय जनगणना की मांग करनी वाली अनुप्रिया पटेल की कहानी, तस्वीरों की जुबानी
इसके बाद स्वीकृत पद, भरे गए पद, ओबीसी के लिए निर्धारित पद, ओबीसी से भर गए पद, सामान्य श्रेणी में चयनित ओबीसी की संख्या, कुल भरे हुए पदों के खिलाफ ओबीसी का प्रतिशत जैसे सारे डिटेल देने होंगे. साथ ही, यह भी बताना होगा कि आरक्षण कोटा पूरा हुआ या नहीं.
ऐसा पहली बार होगा कि ग्रुप ए से लेकर ग्रुप डी तक की नौकरियों में ओबीसी उप जातियों की असल स्थिति की जानकारी मिलेगी. इसके तहत जनवरी 2010 से लेकर मार्च 2020 तक के बीच विभिन्न विभागों में हुई नियुक्तियों का ब्योरा मांगा गया है.
आपको बता दें कि लोक उद्यम ब्यूरो द्वारा सभी विभागों के अपर मुख्य सचिवों से यह जातिवार विवरण मांगा गया है. इसके तहत 83 विभागों में 40 के अफसरों की एक बैठक 23 अगस्त को और बाकी के अधिरारियों की बैठक 24 अगस्त को बुलाई गई है.
ADVERTISEMENT