ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की सुभाष पुलिस चौकी इस समय चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है.
इस कहानी में पुलिस चौकी है, प्रेम है, शादी का मंडप है और पुलिस वर्दी में ‘बाराती’ बने पुलिसवाले हैं.
दरअसल, हुआ यूं कि घर से भागे प्रेमी युगल को पुलिस ने बरामद किया. फिर क्या था, युवक और युवती साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे.
इसके बाद थाने में बने मंदिर में ही दोनों की शादी करवा दी गई. इस शादी के गवाह बने पुलिसवालों ने नव जोड़े को अपना आशीर्वाद भी दिया.
इस मामले पर युवती ने कहा कि वह बालिग है और उसे अपने जीवन में स्वतंत्र जिंदगी जीने का हक है.
वहीं, युवती के परिजन ने कहा कि उन्हें इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वह अब अपनी बेटी के साथ किसी भी तरह का संबंध नहीं रखेंगे.
दूसरी तरफ युवक के पक्ष को शादी से कोई दिक्कत नहीं थी और उन्होंने दुल्हन को अपने साथ घर ले जाने की गुहार लगाई.
ADVERTISEMENT