सड़क पर आया चरखारी राजघराने का संपत्ति विवाद, राजा ने बहन को पीटा? पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

नाहिद अंसारी

• 01:54 PM • 06 Jun 2023

बुंदेलखंड का कश्मीर कहे जाने वाली चरखारी स्टेट आए दिन चर्चा में बनी रहती है. मगर इस बार महोबा की चरखारी स्टेट राजघराने का संपत्ति…

UPTAK
follow google news

बुंदेलखंड का कश्मीर कहे जाने वाली चरखारी स्टेट आए दिन चर्चा में बनी रहती है. मगर इस बार महोबा की चरखारी स्टेट राजघराने का संपत्ति विवाद सड़क पर आ गया और मामला कोतवाली तक जा पहुंचा है.

यह भी पढ़ें...

एक तरफ सगी बहन ने चरखारी के राजा पर संपत्ति के लिए उसके साथ मारपीट करने और जबरन दान पत्र लिखवाने का गंभीर आरोप लगा डाला है, तो वहीं दूसरी तरफ राजमाता ने अपनी ही बेटी पर उसके साथ अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया है.

बहन जयति सिंह ने अपने ही सगे भाई जयराज सिंह और राजमाता उर्मिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मामले में जांच के बाद ही कार्रवाई करने की बात कह रही है.

विस्तार से जानें पूरा मामला

जयति सिंह के पिता जयंत सिंह जूदेव चरखारी स्टेट के महाराज थे. जिनकी मृत्यु के बाद से परिवार में संपत्ति को लेकर शुरू से ही कलह चला आ रहा है. महाराज की मौत के बाद दोनों पुत्र जयसिंह और जयराज सिंह के बीच पूर्व में भी संपत्ति विवाद का मामला सामने आया था. जिसके बाद जय सिंह अपने पूरे परिवार के साथ न्यूजीलैंड में जाकर बस गए, जबकि छोटा भाई जयराज सिंह चरखारी के ही रावबाग महल में परिवार के साथ रहने लगा. इसी महल के एक हिस्से में पीड़िता जयति सिंह भी निवास करती है.

आरोप है कि पारिवारिक बंटवारे में जयति सिंह के हिस्से 50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति आई है, लेकिन पीड़िता बताती है कि उसका सगा छोटा भाई राजा जयराज सिंह संपत्ति में अधिकार नहीं दे रहा और जबरन राजमाता उर्मिला के साथ मिलकर उसकी संपत्ति को दान पत्र में लिखवाने का दबाव बना रहा है. इसी बात को लेकर बीते दिनों विवाद हुआ था और इस विवाद के दौरान राजमाता उर्मिला के सामने ही भाई जयराज सिंह ने अपनी ही बहन को कथित तौर पर मारना-पीटना शुरू कर दिया था. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि राजा जयराज सिंह अपनी बहन से मारपीट रहे हैं और पास में राजमाता उर्मिला खड़ी है. राजघराने में संपत्ति के लिए हुई मारपीट का मामला अब कोतवाली में पहुंचा है. जहां दोनों ही पक्ष एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाए हैं.

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने बताया कि राजघराने में मामूली मारपीट का विवाद सामने आया है. दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर जांच करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp