उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2024 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) की गढ़ माने जाने वाली मैनपुरी सीट पर भी जीत दर्ज करेगी. सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा मैनपुरी सीट पर भी जीत हासिल करेगी. उन्होंने बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए रणनीति तैयार की है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की जनता ने सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं तथा अन्य कार्यक्रमों से प्रभावित होकर भाजपा के प्रति झुकाव दिखाया है. गौरतलब है कि इस वक्त मैनपुरी सीट से सपा संस्थापक व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव सांसद हैं.
इस सीट को सपा का बेहद मजबूत किला माना जाता है. जयवीर सिंह इस वक्त मैनपुरी विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक हैं. इससे पहले सपा के राजकुमार उर्फ राजू यादव 2012 से 2022 तक लगातार दो बार मैनपुरी से विधायक रहे थे. सिंह ने दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाति, धर्म और मत का भेदभाव किए बगैर गरीबों और दलितों की समस्याओं का हमेशा समाधान किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से गरीबों का जीवन बदल गया है.
मैनपुरी: गणेश उत्सव के पंडाल में हनुमान बन नाचते हुए हो गई मौत, लोग नाटक समझ देखते रह गए
ADVERTISEMENT