भदोही से भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

महेश जायसवाल

11 Apr 2023 (अपडेटेड: 11 Apr 2023, 07:32 AM)

Bhadohi News:  उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई विधानसभा से भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर (BJP MLA Dinanath Bhaskar) को जान से मारने की धमकी…

UPTAK
follow google news

Bhadohi News:  उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई विधानसभा से भाजपा विधायक दीनानाथ भास्कर (BJP MLA Dinanath Bhaskar) को जान से मारने की धमकी दी गई है. दीनानाथ भास्कर इस मामले में आरोपी शख्स के खिलाफ FIR दर्ज कराया है. भाजपा विधायक ने आरोप लगाया है कि उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई और गाली-गलौज किया गया. जिसके बाद उन्होंने आरोपी शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें...
भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी

मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और आरोपी शख्स के तलाश में जुटी है. बता दें कि भदोही जिले के औराई थाने में दर्ज कराई गई FIR में औराई विधायक दीनानाथ भास्कर का आरोप है कि उन्हें दिलीप दुबे नामक शख्स ने मोबाइल पर फोन किया और गाली गलौज की. विधायक ने ये भी आरोप लगाया है कि युवक ने घर में घुस कर गोली मारने की धमकी दी है. इससे पहले भी वह दूसरे के मोबाइल पर फोन कर मुझे गाली दिया था. जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज है और उसी मामले में जबरन समझौते का दबाव बना रहा था.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

विधायक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी हुई है. वहीं इस मामले पर भदोही के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि औराई थाने में विधायक दीनानाथ भास्कर द्वारा तहरीर दी गई थी. तहरीर में अंकित किया गया है कि दिलीप नमक व्यक्ति द्वारा गाली गलौज किया गया है. तहरीर पर समुचित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp