Captain Anshuman Singh Father : शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के बहादुरी की इस समय पूरे देश में चर्चा है. देवरिया के शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह को उनकी वीरता और शहादत के लिए कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था. वहीं कैप्टन अंशुमान सिंह की मां मंजू सिंह ने मंगलवार को रायबरेली सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अग्निवीर योजना को लेकर बड़ी बात कही. मां मंजू सिंह ने कहा कि दो तरह की फौज नहीं होनी चाहिए. इस पर चर्चा होनी चाहिए. वहीं अब अंशुमान सिंह ने पिता ने यूपी तक से बात करते हुए बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
शहीद अंशुमन सिंह के पिता ने अब कर दी बड़ी मांग
लखनऊ में शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह ने यूपी तक से बात करते हुए कहा कि, 'अंशुमन काफी बहादुर था, उसकी शहादत वाले दिन भी मेरी उससे बात हुई थी. वो काफी खुश था.' शहीद के पिता ने आगे बताया कि, 'वह 3 साल में ही शहीद हो गया. कम से कम उसे शहीद का दर्जा तो मिला. पत्नी को आजीवन पेंशन मिलेगी लेकिन जो नए लड़के अग्निवीर के जरिए जाएंगे उन्हें शायद यह सब नहीं मिलेगा, सरकार को इसके बारे में सोचना चाहिए और कुछ बदलाव करने चाहिए.
मां ने भी की थी ये मांग
बता दें कि इससे पहले रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीरगति को प्राप्त हुए कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह और उनकी मां मंजू सिंह से मुलाकात की. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शहीद कैप्टन की मां मंजू सिंह ने कहा, "अग्निवीर योजना गलत है. इसे बंद किया जाना चाहिए." मंजू सिंह की बात पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "आप फिक्र मत कीजिए, हम यह लड़ाई लड़ते रहेंगे."
बता दें कि हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कैप्टन अंशुमान सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया है. उन्होंने अपने शौर्य का परिचय देते हुए भयावह आग की लपटों के बीच कई लोगों को बचाकर अपना अदम्य साहस दिखाया था.
ADVERTISEMENT