Uttar Pradesh News: इन दिनों सोशल मीडिया पर बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya Case) और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद छाया हुआ है. लोग इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कि एक पति ने मेहनत कर अपनी पत्नी को उच्च शिक्षा दिलाई और जब वो अफसर बन गई तो उसने पति को ही छोड़ दिया. खबरें तो यहां तक आईं है कि कई पतियों ने अपनी पत्नियों को पढ़ाई तक बंद करवा दी है. वहीं इस विवाद पर सोशल मीडिया पर जमकर लोक मीम भी बना रहे हैं. इस पर सोशल मीडिया स्टार मीथिका द्विवेदी ने मीम बनाने वाले लोगों को जमकर सुनाई है.
ADVERTISEMENT
ज्योति मौर्या मामले पर कही ये बात
सोशल मीडिया स्टार मीथिका द्विवेदी (Meethika Dwivedi) ने ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य मामले पर यूपी तक से बात करते हुए कहा कि, ‘सोशल मीडिया को इतना गंदा न करो कि कोई झांकने न आए.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘मैंने ज्योति मौर्य मामले को लेकर को भी रील नहीं बनाई. मुझे लगता है कि ये किसी का पारिवारिक और निजी मामला है और मेरे फॉलोअर्स को भी ज़रूरत नहीं है ऐसे मामले की.’
मीम बनाने वालों को लताड़ा
मीथिका ने ज्योति मौर्य मामले के बाद पतियों द्वारा अपनी पत्नियों को पढ़ाई से वापस बुलाने की खबर पर कहा कि, ‘उन लोगों पर असर पड़ रहा है. जिनकी पढ़ाई छूट रही है. हमारा क्या है हमारे जैसे कम उम्र के लोग तो आज मीम बनाएंगे. कल भूल जाएंगे. लेकिन असर उन लड़कियों पर है, जिनके पति उनको पढ़ा रहे थे अब मना कर रहे हैं. मीम बनाने वालों को दिमाग लगाना चाहिए कि अपने एंटरटेनमेंट के लिए बनाते हैं, लेकिन जिनके ऊपर असर पड़ रहा है, उनके बारे में भी सोचो. कुछ शर्म लिहाज है कि नहीं. सोशल मीडिया को इतना गंदा मत कर दो कि कोई इधर झांकना पसंद ना करे.’
मिथिका ने पतियों से कर दी ये अपील
मीथिका ने ज्योति मौर्य मामले पर आगे कहा कि, ‘न पतियों से कहना चाहती हूं कि जो अपनी पत्नी को अब नहीं पढ़ने दे रहे. शादी के पहले तो सब लोग बोलते हैं कि हम पढ़ने देंगे अब यह घटना गई तो पढ़ाई से रोक रहे हैं. जिन लोगों ने बीवी को ज़ुबान दी है उसको पूरा नहीं कर पा रहे हैं.’ मीथिका ने आगे कहा कि, ‘ऐसे तो बहुत से आदमी होते हैं जो अपनी पत्नी को चीट करते हैं पर क्या बीवियां अपने पति की नौकरी छुड़ा देती हैं? हमने तो कभी नहीं सुना. सोशल मीडिया तो प्रपंच का अड्डा है. आज हम इस पर बात कर रहे हैं, कल भूल जाएंगे. पर जिन लड़कियों पर असर पड़ेगा उनको देखिए.’
ADVERTISEMENT