गाजियाबाद: लाखों की मर्सिडीज में अचानक लगी आग, धू-धू कर जली कार, ड्राइवर की ऐसे बची जान

मयंक गौड़

17 Jan 2023 (अपडेटेड: 06 Feb 2023, 10:00 AM)

गाजियाबाद में दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेस वे पर मंगलवार को एक मर्सिडीज कार में आग लग गई. मर्सिडीज कार में आग लगने के बाद चालक ने कूद…

uptak

uptak

follow google news

यह भी पढ़ें...

गाजियाबाद में दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेस वे पर मंगलवार को एक मर्सिडीज कार में आग लग गई.

मर्सिडीज कार में आग लगने के बाद चालक ने कूद कर बचाई अपनी जान.

दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेस वे पर कार धू-धू जलती रही.

बाद में फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया.

आग की वजह अभी साफ नहीं है, शार्ट सर्किट से आग की लगने की आशंका है.

गाजियाबाद में हुई इस घटना के पीछे क्‍या वजह है यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा.

मर्सिडीज कारों की शुरुआत करीब 40 लाख से होती है, इसके बाद ये करोड़ों तक जाती हैं.

यहां पढ़ें यूपी की अन्य खबर

    follow whatsapp