Mohammad Shami News: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें फिर एक बार बढ़ गई हैं. आपको बता दें कि यह मामला मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां से जुड़ा हुआ है. दरअसल, पत्नी हसीन जहां से शमी का केस चल रहा है और इस मामले में कोर्ट ने उन्हें 30 दिन के अंदर जमानत कराने के आदेश दिया है. आपको बता दें कि हसीन जहां ने शमी और उनके भाई मोहम्मद हसीब को आरोपी बनाया था. अब कोर्ट के आदेश के बाद दोनों ही भाइयों को 30 दिन के अंदर जमानत करानी होगी.
ADVERTISEMENT
ये वक्त शमी के लिए है महत्वपूर्ण
आपको बता दें कि 30 अगस्त से एशिया कप शुरू हो रहा है. मोहम्मद शमी भारतीय टीम में बतौर सीनियर तेज गेंदबाज सलेक्ट हुए हैं. ऐसे में एशिया कप को शुरू होने में कम समय बचा है और अगर उन्हें 30 दिन के भीतर जमानत नहीं मिलती है तो उनकी मुसीबतों में इजाफा हो जाएगा.
कब हुई थी शमी की हसीन से मुलाकात?
गौरतलब है कि मूल रूप से अमरोहा जिले के रहने वाले मोहम्मद शमी और हसीन जहां की लव मैरिज हुई थी. हसीन जहां आईपीएल में चीयरलीडर रही हैं. खबर के अनुसार, 2011 में शमी और हसीन जहां की मुलाकात हुई. तब हसीन जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम की चीयरलीडर थीं. यहीं से शमी और हसीन जहां के बीच लव स्टोरी शुरू हुई और 2014 में दोनों ने निकाह कर लिया. फिर हसीन जहां ने मॉडलिंग और प्रोफेशनल लाइफ छोड़ दी.
ADVERTISEMENT