UP में हो गई मॉनसून की एंट्री, आज इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, देखें पूरी लिस्ट

यूपी तक

25 Jun 2023 (अपडेटेड: 25 Jun 2023, 04:39 AM)

UP Monsoon 2023: उत्तर प्रदेश के मौसम ने अब करवट ले ली है. प्रदेश के लोगों को अब चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी का सामना…

UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में बारिश संग ओले पड़ने का भी अलर्ट

UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में बारिश संग ओले पड़ने का भी अलर्ट

follow google news

UP Monsoon 2023: उत्तर प्रदेश के मौसम ने अब करवट ले ली है. प्रदेश के लोगों को अब चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा.  मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आज यानी 25 जून को यूपी में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. इसके चलते पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून सिद्धार्थनगर और इसके आसपास के जिलों से यूपी में दाखिल हुआ है और ये अब धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा.

यह भी पढ़ें...

मॉनसून का दिखा असर

आपको बता दें कि यूपी में भीषण गर्मी के बीच नोएडा, गाज‍ियाबाद और लखनऊ में शनिवार देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है. शनिवार देर रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला रविवार को भी जारी है. गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और इनके आसपास के इलाकों में रविवार सुबह भी बारिश हुई. अलग-अलग जगहों पर हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर भागों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है.

यहां होगी हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश

मौसम विभाग ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. इनमें, सहारनपुर, गंगोह, देवबंद, नजीबाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, बिजनौर, खतौली, सकौती टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, रामपुर, पिलखुआ, हापुड, गुलौटी, सियाना, सिकन्दराबाद, बुलन्दशहर, जहांगीराबाद, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, डिबाई, नरौरा, गभाना, सहसवान, जट्टारी, अतरौली, नन्दगांव, और बरसाना शामिल हैं.

    follow whatsapp