Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की पीतल नगरी मुरादाबाद (Moradabad News) से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां आमिर अली नाम के एक एक मुस्लिम नौजवान ने जिलाधिकारी को डाक के जरिए एक अर्जी भेजकर अपना धर्म परिवर्तन करने की इजाजत मांगी है. वहीं अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है. मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले आमिर नाम के युवक ने बीते दिनों डीएम को एक आवेदन दिया था. उसने कहा था कि वो मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में आस्था रखता है. इसलिए वो धर्म परिवर्तन कर आमिर से अमित महेश्वरी बन गया.
ADVERTISEMENT
पत्नी ने खोल दिया पोल
वहीं इस मामले के सामने आने के बाद उसकी पत्नी ने आरोप लगाया था कि पति ने अपनी हिंदू गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए यह सब नाटक किया है. ताकि उस पर लव जिहाद का आरोप न लगे. इसके साथ ही महक उर्फ गुलफ्शा ने पति आमिर और उसके परिवार सहित सात लोगों पर धारा 498-A, 420, 323, 504, दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा-3 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम-1961 की धारा 4 के तहत केस दर्ज कराया था. इस मामले में मुगलपुरा थाना क्षेत्र पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आमिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आमिर अली बनना चाहता था अमित माहेश्वरी
वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देता हुए मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मामला संज्ञान में आया था कि, ‘आमिर नाम के युवक ने एप्लीकेशन दिया गया था कि वो परिवर्तन करना चाहता है. इस संबंध में जांच की गई तो पता चला कि वो शादीशुदा है, बच्चे भी हैं और वो किसी अन्य लड़की के संपर्क में था. इसी वजह से वो अनुचित तरीके से धर्म परिवर्तन करके दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था. बताया कि इस संबंध में उसकी पत्नी ने मामला दर्ज कराया था. इसमे धोखाधड़ी के साथ ही दहेज की मांग और प्रताड़ना के आरोप लगाए गए थे. आरोपी को अरेस्ट किया गया और मामले में आगे की जांच जारी है.’
ADVERTISEMENT