ADVERTISEMENT
यूपी के मुरादाबाद में बाइक पर सवार होकर स्टंट करना पांच युवकों को महंगा पड़ गया.
सोशल मीडिया पर स्टंट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बाइक का 6500 रुपये का चालान भी किया है.
वहीं लापरवाही और खतरनाक ढंग से वाहन चलाने के लिए एमवी एक्ट के तहत बाइक सीज कर दिया गया है.
बता दें पांच युवकों ने एक ही बाइक पर सवार होकर शहर के कटरा नाज बाजार में बाइक दौड़ाई थी.
इस दौरान तीन युवक बाइक की सीट पर थे तो बाकी दो युवक अपने साथी के घुटनों पर लटके थे.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
ADVERTISEMENT