Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi News) जिले में खेत में मिट्टी समतल के दौरान बच्चों को मुगल कालीन के कीमती चांदी के सिक्के मिले. सिक्कों पर अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है. लिखावट से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सिक्के मुगलकालीन के हो सकते हैं. सिक्के की जानकारी गांव के लोगो को हुई तो ग्रमीणों की भीड़ इक्कठा हो गए. वहीं सिक्के मिलने की सूचना पर सिराथू नायब तहसीलदार को हुई तो मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ किया. जबकि मौके से एक सिक्के को अपने कब्जे में ले लिया है. 2 अन्य सिक्के गांव के दो अज्ञात युवक लेकर फरार हो गए हैं. एसडीएम सिराथू ने एक सिक्के को अपने कब्जे में लेकर डीएम सहित पुरातत्व विभाग के अफसरों को जानकारी दी गई है.
ADVERTISEMENT
खेत में काम करते वक्त मिले सिक्के
सिराथू तहसील के अटसराय गाव के रहने वाले इंद्रपाल सिंह पुत्र जगमोहन सिंह शुक्रवार की दोपहर से 3 बजे अपने ऊबड़-खाबड़ खेत मे मिट्टी डलवा कर उसका समतली करण करा रहे थे. गांव के बच्चों को शाम करीब 5 बजे खेत मे सिक्के नुमा वस्तु दिखाई पड़ी. खेत के मालिक को जानकारी देकर सिक्के के बारे मे बताया गया. इंद्रपाल ने सिक्के के कीमती होने और उसकी लिखावट को देख तहसील प्रशासन को मामले की जानकारी दी. ग्रामीण लोगो के मुताबिक खेत से कई सिक्के मिले हैं. जिसे आसपास के लोग लेकर फरार हो गए. गांव मे खेत से सिक्के मिलने पर खेत के आसपास लोगो का मजमा जुट गया.
सिक्के लेकर युवक हुए फरार
इसी दौरान जांच के लिए सिराथू तहसील की नायाब तहसीलदार अंकिता पाठक मौके पर पहुंची. उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर मामले की पुख्ता जानकारी ली. खेत के मालिक इन्द्र्पाल ने नायाब तहसीलदार को 1 सिक्के अपने पास से दिया. 2 अन्य सिक्के के बाबत ग्रामीण युवको का नाम बता कर उसके कब्जे मे होने की जानकारी दी. पुलिस व नायाब तहसीलदार से युवकों को तलाश किया लेकिन वह मौके पर नहीं मिले.
युवकों के तलाश में जुटी पुलिस
एसडीएम सिराथू मनीष यादव ने बताया कि, ‘अटसराय गांव मे किसान धान रोपित करने के लिए खेत की ऊबड़ खाबड़ जमीन को बराबर करा रहे थे. जिसमें वह मिट्टी कही अन्यत्र से ट्रैक्टर से मागवा कर खेत मे डाल रहे थे. इसी दौरान सिक्के मिलने की बात सामने आई है. नायाब तहसीलदार की जांच मे 3 सिक्के प्रकाश मे आए हैं. जिसमें एक उनके द्वारा कब्जे मे लिया गया है. 2 अन्य ग्रामीण युवको के पास होने की जानकारी मिली है. इस संबंध मे डीएम सुजीत कुमार सहित पुरातत्व विभाग को जानकारी प्रेषित की गई है. जांच मे यह स्पष्ट नहीं है कि सिक्के खेत से मिले है या फिर मिट्टी के खनन वाली जगह से प्राप्त हुए है.
ADVERTISEMENT