मुख्तार अंसारी पर बड़ी कार्रवाई, लखनऊ में मां और बहन के नाम पर दर्ज 8 करोड़ के प्लॉट कुर्क

विनय कुमार सिंह

• 10:38 AM • 17 Dec 2022

माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. एक तरफ ईडी जहां मुख्तार अंसारी को कस्टडी में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई…

UPTAK
follow google news

माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. एक तरफ ईडी जहां मुख्तार अंसारी को कस्टडी में लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है वहीं जिला और पुलिस प्रशासन लगातार मुख्तार के परिजनों और उसके गिरोह पर कार्रवाई कर रहा है. मुख्तार अंसारी और उसके करीबी रिश्तेदारों की संपत्तियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को गाजीपुर पुलिस ने राजधानी लखनऊ में माफिया की संपत्ति कुर्क की.

यह भी पढ़ें...

गाजीपुर जिले की पुलिस ने लखनऊ के डाली बाग इलाके स्थित मुख्तार की मां और बहन के नाम पर दर्ज 8 करोड़ के प्लॉट को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क कर दिया है.

बता दें कि शनिवार को गाजीपुर पुलिस फिर लखनऊ पहुंची और मुख्तार की मां राबिया खातून उर्फ राबिया बेगम के नाम पर 386.1524 वर्ग मीटर का प्लॉट और बहन फहमीदा अंसारी के के नाम पर दर्ज 231.040 वर्ग मीटर का प्लॉट कुर्क किया गया. बता दें कि मुख्तार अंसारी के बहनोई और फहमीदा अंसारी के पति एजाज उर्फ एजाजुल हक पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है.लिहाजा पुलिस ने गैंगस्टर एक गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी की बहन फहमीदा अंसारी के नाम पर दर्ज प्लाट को भी कुर्क कर दिया है.

गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कुर्की के इस कार्रवाई पर बताया कि जांच के बाद पता चला कि ये दोनों संपत्ति अपराध और गलत तरीके से अर्जित की गई हैं. जिसे जिलाधिकारी गाज़ीपुर के आदेश से धारा 14(1) के तहत कुर्क कर लिया गया है. बता दें कि इससे पहले लखनऊ के हजरतगंज इलाके के डालीबाग स्थित मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी के नाम पर दर्ज कोठी को गाजीपुर पुलिस ने कुर्क किया था. बीते दिनों जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसके साथी भीम सिंह को गाजीपुर की कोर्ट ने 10-10 साल की सजा सुनाई है.

ये सेना का अपमान है…राहुल गांधी के विवादित बयान से CM योगी नाराज, दी ये नसीहत

    follow whatsapp