‘डॉन बृजेश सिंह मेरी हत्या करवा सकते हैं’, मुख्तार को जेल में सता रहा डर! कोर्ट से की ये मांग

यूपी तक

• 11:02 AM • 13 Sep 2023

Mukhtar Ansari News: उस समय को बीते हुए कोई ज्यादा समय नहीं हुआ है जब उत्तर प्रदेश, खासतौर पर पूर्वांचल में माफिया मुख्तार अंसारी की…

UPTAK
follow google news

Mukhtar Ansari News: उस समय को बीते हुए कोई ज्यादा समय नहीं हुआ है जब उत्तर प्रदेश, खासतौर पर पूर्वांचल में माफिया मुख्तार अंसारी की तूती बोलती थी. मुख्तार का जलवा तब ऐसा था कि वह कानून व्यवस्था को अपनी उंगलियों पर नचाता था. मगर समय का पहिया एक न एक बार जरूर पलटता है. आज ऐसा समय है कि मुख्तार जेल में बंद है और उसे लगातार अपने गुनाहों की सजा मिल रही है. दरअसल, फर्जी एम्बुलेंस मामले में बांदा जेल में बंद मुख्तार ने कोर्ट में अपनी हिफाजत के लिए जेल में सुरक्षा की गुहार लगाई है. मुख्तार की तरफ से दी गई अर्जी में कहा गया कि ‘डॉन बृजेश सिंह और माफिया सुंदर भाटी गैंग के खास बंदीरक्षक अजीत गौतम को सोनभद्र से बांदा जेल मेरी हत्या के लिए भेजा गया है.’ इस मामले की सुनवाई 27 सिंतबर को होगी.

यह भी पढ़ें...

मुख्तार को सता रहा हत्या का डर!

बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी की मंगलवार को चर्चित फर्जी एंबुलेंस मामले में पेशी हुई. इसमें मुख्तार ने कोर्ट में अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए एक अर्जी दी. मुख्तार की तरफ से दी गई अर्जी में कहा गया, “UPSTF और पुलिस, जेल के कुछ लोग और डॉन बृजेश सिंह, सुंदर भाटी व त्रिभुवन सिंह मिलकर मेरी हत्या करवाना चाहते हैं. इन लोगों ने मिलकर सोनभद्र जेल से बंदी रक्षक अजीत गौतम को बांदा जेल में स्थानांतरित करवाया है. जो मेरी कभी भी हत्या कर सकता है.”

मुख्तार ने कोर्ट से लगाई ये अर्जी

मुख्तार अंसारी ने कोर्ट में दी गई अर्जी में डॉन बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह के साथ हुई दुश्मनी और मुकदमे का भी जिक्र किया है. इसमें लिखा है, “बृजेश सिंह मुकदमे के गवाहों की हत्या करवाना चाहते हैं. इसलिए ये साजिश रची जा रही है.” मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि आज सरकार बनाम अलका राय के एम्बुलेंस प्रकरण में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पेशी हुई. मुख्तार अंसारी की तरफ से एक प्रार्थना पत्र जेल में सुरक्षा के लिए दिया गया, क्योंकि राज्य सरकार इनकी सुरक्षा में लापरवाही कर रही है. इनकी जान को भी खतरा है. मुकदमे की अगली तारीख 27 सितंबर लगी है.”

    follow whatsapp