नेताजी मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. चंदन की लकड़ी की चिता सज चुकी है. देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी नेताजी को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं. अमिताभ बच्चन के बेटे और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भी नेताजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. इसके साथ ही बीजेपी सांसद मेनका गांधी और उनके सांसद बेटे वरुण गांधी सैफई में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
ADVERTISEMENT
वरूण गांधी ने अखिलेश यादव को गले लगा लिया. ये भावुक क्षण था. मौके पर मुलायम सिंह के चाहने वाले नेताजी अमर रहें के नारे लगाते रहे.
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी नेताजी को श्रद्धांजलि दी. इनके अलावा यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी ने भी नेताजी को श्रद्धांजलि दी. समाधि स्थल पर आजम खान, बाबा राम देव, तेजस्वी यादव, राकेश टिकैत समेत कई दिग्गज नेता मौजूद हैं.
नेताजी की विदाई से पहले शरद पवार, अनिल अंबानी, प्रफुल्ल पटेल, अभिषेक बच्चन, अशोक गहलोत, जयाप्रदा पहुंचे. इन्होंने नेताजी को श्रद्धांजलि दी. भारी भीड़ के बीच वीवीआईपी के आने का सिलसिला जारी है. पुलिस को ये सब मैनेज करना काफी चुनौतिपूर्ण हो रहा है.
नेताजी के निधन पर अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ये पीड़ा
ADVERTISEMENT