Uttar Pradesh News: पाकिस्तान से प्यार के लिए भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर लगातार जांच चल रही है. सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थी और ग्रेटर नोएडा में सचिन नाम के युवक के साथ रहने लगी थी. वहीं अब सीमा हैदर मामले की जांच नोएडा पुलिस ने तेज कर दी है. क्या सीमा वाकई पाकिस्तान की नागरिक है? इस बात की पुष्टि पाकिस्तान को ही करनी है. लिहाजा नोएडा पुलिस ने सीमा के पास से बरामद पासपोर्ट, सीमा का पाकिस्तानी पहचान पत्र, सीमा के बच्चों का पासपोर्ट समेत बरामद सभी दस्तावेजों को पाकिस्तान एंबेसी को भेजा है. ताकि ये पुख्ता हो सके की सीमा पाकिस्तानी है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान एंबेसी को भेजा गया दस्तावेज
दरअसल, मामले की जांच पहले ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना पुलिस कर रही थी. चूंकि FIR खुद रबूपुरा SHO ने दर्ज करवाई थी. लिहाजा कानूनी प्रक्रिया के तहत जांच और चार्जशीट वो खुद दाखिल नहीं कर सकते इसलिए जांच जेवर थाना पुलिस को दे दी गई है. केस को आगे बढ़ाने के लिए और ये साबित करने के किया की सीमा पाकिस्तान की रहने वाली है और अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई है. इसके लिए सबसे जरूरी है पाकिस्तान सरकार की तरफ से पुष्टि करना की वाकई सीमा पाकिस्तान की नागरिक है. इसलिए पुलिस ने तमाम दस्तावेज पाकिस्तान एंबेसी को भेजा है.
मोबाइल की फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
सीमा के पास से बरामद मोबाइल फोन से क्या वाकई डेटा डिलीट हुआ था? इंडिया टुडे से बातचीत में सीमा ने दावा किया की उसने कोई डेटा डिलीट नहीं किया था. हालांकि पुलिस ने गाजियाबाद के फोरेंसिक लैब को सीमा का बरामद मोबाइल भेजा है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. फोरेंसिक रिपोर्ट आने तक और पाकिस्तान की तरफ से सीमा की पहचान को पुख्ता करने तक जांच चलती रहेगी और उसके बाद मामले में चार्जशीट तैयार होगी.
ADVERTISEMENT