बीएचयू द्वारा संचालित सीएचएस में क्लास 6 से 11 तक के दाखिले के लिए लॉटरी सिस्टम के खिलाफ प्रयागराज स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एनएसयूआई से जुड़े छात्रों और कार्यकर्ताओं ने मगंलवार को विरोध किया. उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्र संघ भवन पर बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन का पुतला फूंका. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने लॉटरी प्रणाली खत्म कर प्रवेश परीक्षा को पुनः बहाल किए जाने की मांग की है.
ADVERTISEMENT
प्रदर्शनकारियों ने बीएचयू कुलपति का पुतला फूंकने के बाद एक सभा के माध्यम से अपना विरोध दर्ज कराया और कहा कि बीएचयू प्रशासन प्रतिभावान छात्रों के साथ अन्याय कर रहा है, और जिला प्रशासन के लोग उनका साथ दे रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों की क्या हैं मांगे?
-
सीएचएस की कक्षा 6, 9 और 11 की प्रवेश परीक्षाओं को पुनः बहाल कर आयोजित कराया जाए.
-
सीएचएस के एडमिशन में साल 2015 से शुरू किया गया ‘कुलपति कोटा’ और ‘पेड कोटा सीट’ प्रणाली को समाप्त किया जाए.
-
सीएचएस में सीटों को बढ़ाने के साथ ही सभी विद्यार्थियों को छात्रावास की सुविधा दी जाए.
-
सीएचएस को राष्ट्रीय महत्व की संस्था घोषित किया जाए.
-
सीएचएस को सरकार ‘स्कूल ऑफ एमिनेन्स’ का दर्जा दे और इसके अनुदान में बढ़ोत्तरी करे.
छात्रों ने अल्टीमेटम देते हुए मांग न माने जाने पर बड़े और देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है. इस दौरान अक्षय यादव क्रांतिवीर, सत्यम कुशवाहा, जितेंद्र कुमार, आदर्श भदौरिया, अमित द्विवेदी, चन्द्रशेखर अधिकारी आदि मौजूद रहे.
BHU की साइबर लाइब्रेरी अब 21 घंटे खुलेगी, 6 साल पहले हुआ था आंदोलन, 9 छात्र गए थे जेल
ADVERTISEMENT