उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन आखिरी वक्त में बसपा विधायक उमा शंकर सिंह की मांग को तुरंत स्वीकार कर लिया और विधायक निधि 3 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ कर दिया. अब यूपी के विधायकों की विधायक निधि सांसदों के बराबर हो गई है.
ADVERTISEMENT
बसपा के विधायक उमाशंकर सिंह ने सदन में कहा कि वे सभी विधायकों के मन की बात कह रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ज्यादा डिमांड सपा की तरफ से ही आ रही है. उमाशंकर सिंह ले नेता प्रतिपक्ष का ध्यान आकर्षित करते हुए अपनी बात रखी. इधर सीएम योगी ने उनकी बात को स्वीकार करते हुए विधायक निधि बढ़ाकर 5 करोड़ कर दिया. इससे पहले सीएम योगी ने 2019 में विधायकों की विधायक निधि बढ़ाकर 3 करोड़ की थी.
विधायक निधि पर अखिलेश यादव ने ली चुटकी
विधायक निधि बढ़ाने के बाद जब अखिलेश यादव धन्यवाद प्रस्ताव दे रहे थे तब उन्होंने सीएम योगी से कहा कि आपने कई सदस्यों के मन की बात सुन ली. बीएसपी की तरफ से प्रस्ताव आया. उन्हें तो पैसे से बहुत लगाव है. देखिए उनकी बात भी नेता सदन ने मान ली. इसपर सदन में जोरदार ठहाके लगे. इधर बीएसपी विधायक ने कहा कि ज्यादा आवाजें तो आपके ही खेमे से इसके लिए आ रही थीं. उमा शंकर सिंह ने विधायक निधि बढ़ाने के साथ ही हर घर जल योजना के तहत प्रत्येक विधायक को 100 हैंडपंप देने की भी मांग रखी जिसपर नेता सदन ने ध्यान नहीं दिया.
UP विधानसभा में हुए चुटकीले संवाद, चचा से लेकर गाय, गोबर और भैंस तक की हुई चर्चा
ADVERTISEMENT