Anju in Pakistan: सरहद पार कर भारत से पाकिस्तान गई भारतीय महिला अंजू (34) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. अंजू पाकिस्तान में ही रहेगी या वापस भारत लौटेगी, इस बात को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. वायरल वीडियो में अंजू बुर्का पहनी नजर आ रही है. साथ ही में वह अपने प्रेमी नसरुल्लाह (29) के साथ डिनर कर रही है. हालांकि, यूपी तक इस वायरल वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.
ADVERTISEMENT
वहीं, उधर पाकिस्तान में अंजू दावतें कर रही है और यहां हिंदुस्तान में उसके पति अरविंद कुमार का हाल बेहाल है. अरविंद का कहना है कि अब चाहे अंजू वापस भारत लौट आए, फिर भी वह उसे स्वीकार नहीं करेगा. आपको बता दें कि इस्लाम धर्म अपनाने के बाद बीते मंगलवार को अंजू ने नसरुल्लाह के साथ शादी की, जिसके बाद उसका नया नाम अब फातिमा है.
अरविंद के अनुसार, इस घटना के चलते वह काफी परेशान है और ढंग से सो भी नहीं पा रहा है. अरविंद ने बताया कि जब उसे पहली बार पता चला कि अंजू पाकिस्तान चली गई है, तब उसे काफी घबराहट हुई. वहीं, अरविंद ने यह भी बताया कि उसकी बेटी भी यही चाहती है कि अंजू अब लौटकर उनके पास ना आए.
2019 में पहली बार हुई थी अंजू और नसरुल्ला की मुलाकात
गौरतलब है कि अंजूखैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला के घर पर रह रही थी. दोनों 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे. इस जोड़े ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की स्थानीय अदालत में शादी रचाई. खबर के मुताबिक, दोनों ने बयान दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से निकाह पर हस्ताक्षर किए हैं. भारतीय महिला ने अदालत को बताया कि वह स्वेच्छा से पाकिस्तान आई है और यहां बहुत खुश है.
‘मेरे बच्चों को परेशान न किया जाए’
इससे पहले अंजू ने एक वीडियो में कहा था, ‘‘मैं सभी को यह संदेश देना चाहती हूं कि मैं यहां कानूनी तौर पर और योजना बनाकर आई हूं. यह दो दिन की बात नहीं है कि मैं यहां अचानक आ गई. मैं यहां सुरक्षित हूं.’’ अंजू ने कहा, ‘‘मैं सभी मीडियाकर्मियों से अनुरोध करती हूं कि वे मेरे रिश्तेदारों और बच्चों को परेशान न करें.’’ यूपी के जालौन की रहने वाली अंजू की शादी अरविंद से हुई थी, जो राजस्थान में रहते हैं. उनकी 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है.
ADVERTISEMENT