दिल्ली एयरपोर्ट पर पार्किंग छत गिरी, हादसे में मरने वाला कौन? फ्लाइट पकड़ने से पहले जान लें ये डीटेल

यूपी तक

28 Jun 2024 (अपडेटेड: 28 Jun 2024, 01:07 PM)

Delhi Airport roof collapse: राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बीच शुक्रवार तड़के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के 'टर्मिनल-एक' की छत का एक हिस्सा वाहनों पर गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए.

UPTAK
follow google news

Delhi Airport roof collapse: राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बीच शुक्रवार तड़के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के 'टर्मिनल-एक' की छत का एक हिस्सा वाहनों पर गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को हवाई अड्डे के पास स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान एक मौत हो गई.  उन्होंने बताया कि यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त वाहनों में कोई व्यक्ति फंसा न हो.

यह भी पढ़ें...

मरने वाला शख्स कौन है?

दिल्ली के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि हादसे में कई लोग घायल हैं और उन्हें मेदांता एयरपोर्ट में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया, 'सुबह 0650 बजे एडीओ रविंदर की ओर से संदेश आया कि एयरपोर्ट का शेड गिर गया है, जिसके कारण 8 लोग फंस गए हैं और घायल हो गए हैं, जिन्हें पीसीआर/सीएटीएस द्वारा बचाकर मेदांता अस्पताल पहुंचाया गया और एक व्यक्ति (दिल्ली निवासी) फंस गया है, जिसे मृत अवस्था में बाहर निकाला गया.'

आपको बता दें कि हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि छत का एक हिस्सा गिरने के बाद 'टर्मिनल-एक' पर विमानों का प्रस्थान स्थगित कर दिया गया है.  पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) उषा रंगनानी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के 'टी-एक' प्रस्थान स्थल की ओर जाने वाले विमानों को सीआईएसएफ जांच चौकी पर टी-1 आगमन स्थल की ओर मोड़ दिया गया है.

 

टी1 से प्रस्थान करने वाली उड़ानें 2 बजे तक रद्द

मिली जानकारी के अनुसार, टी3 और टी2 से सभी प्रस्थान और आगमन वाली उड़ानें पूरी तरह से चालू हैं. टी1 आगमन पर उड़ानें भी संचालित हो रही हैं. हालांकि, टी1 से प्रस्थान करने वाली उड़ानें आज दोपहर 2 बजे तक रद्द हैं.

 

प्रियंका गांधी ने बोला हमला 

 आपको बता दें कि इस हादसे के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, "मार्च में प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली एयरपोर्ट  टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था, आज उसकी छत ढह गई जिसमें एक कैब ड्राइवर की दुखद मृत्यु हो गई. तीन महीने पहले प्रधानमंत्री जी ने जिस जबलपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, उसकी भी छत ढह गई; अयोध्या में निर्माण कार्यों के खस्ताहाल पर पूरा देश दुखी है. यह भाजपा का "चंदा लो और धंधा दो" का भ्रष्टाचारी मॉडल है जिससे अब पर्दा उठ चुका है. सवाल यह है कि प्रधान उद्धघाटन मंत्री जी क्या इन घटिया निर्माण कार्यों और इस भ्रष्टाचारी मॉडल की जिम्मेदारी लेंगे?"

नागर विमानन मंत्री ने क्या कहा?

नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, "मैं दिल्ली में हवाई अड्डे के टी1 की छत (का हिस्सा) गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहा हूं. घटनास्थल पर बचाव दल काम कर रहे हैं."  उन्होंने कहा, "साथ ही विमानन कंपनियों को टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने का परामर्श दिया गया है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. बचाव अभियान जारी है."

    follow whatsapp