Jyoti Maurya News: इन दिनों PCS अधिकारी ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) के बीच का विवाद चर्चा में छाया हुआ है. दरअसल,. ज्योति के पति आलोक ने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आलोक का आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी का मनीष दुबे के साथ संबंध है. मनीष महोबा स्थित होमगार्ड विभाग में जिला कमांडेंट के पद पर तैनात हैं. आपको बता दें कि पति-पत्नी के इस विवाद को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने ज्योति मौर्य से पूरे मामले पर जवाब तलब किया था. जिस पर ज्योति म ने दो पेज में अपना लिखित जवाब शासन को दिया है. खबर है कि ज्योति का जवाब नियुक्ति विभाग को भेज दिया गया है. बता दें कि ज्योति शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक लोक भवन पहुंचकर अपना जवाब देकर चली गई थीं.
ADVERTISEMENT
अब अदालत में ही अपना पक्ष रखेंगी ज्योति
इससे पहले सफाईकर्मी आलोक मौर्य की अफसर पत्नी ज्योति मौर्य ने कहा था कि वह अब अदालत में ही अपना पक्ष रखेंगी. ज्योति मौर्य ने डीजी होमगार्ड के आदेश पर शुरू हुई जांच में बयान दर्ज कराने के लिए भेजे गए नोटिस का जवाब देते हुए साफ कहा था कि यह उनका व्यक्तिगत और पारिवारिक मामला है और इसके लिए वह सिर्फ अदालत में ही अपना पक्ष रखेंगी.
आलोक ने ज्योति पर लगाए हैं ये संगीन आरोप
बता दें कि बरेली में सेमीखेड़ा चीनी मिल की जीएम पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य के पति ने आरोप लगाया है कि होमगार्ड में जिला कमांडेंट मनीष दुबे से उनकी पत्नी का अफेयर चल रहा है. आलोक का आरोप है कि मनीष दुबे के साथ मिलकर ज्योति मौर्य उनकी हत्या करवा सकती हैं. वहीं, आलोक मौर्य की शिकायत पर डीजी होमगार्ड बीके मौर्य ने मनीष दुबे के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
होमगार्ड के डीआईजी को मिली जांच
जांच होमगार्ड के डीआईजी संतोष सिंह को दी गई है. इसी जांच में डीआइजी ने ज्योति मौर्य को नोटिस देकर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था. इस पर ज्योति मौर्य ने लिखित तौर पर नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है, जिसके लिए वह अदालत में लड़ाई लड़ रही हैं. उनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है. वह अब कोर्ट में ही अपना पक्ष रखेंगी.
ADVERTISEMENT