प्रयागराज: यहां चाय पीने के बाद कुल्हड़ खा रहे हैं लोग, वजह जान कहेंगे वाह, क्या आइडिया है!

आनंद राज

• 09:43 AM • 10 Feb 2023

कुल्हड़ में चाय तो हम सबने पी है, पर क्या आपने कभी कुल्हड़ को खाया भी है. ये चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला प्रयागराज…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

कुल्हड़ में चाय तो हम सबने पी है, पर क्या आपने कभी कुल्हड़ को खाया भी है.

ये चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला प्रयागराज के किसान मेला में.

यहां एक स्टॉल में चाय पीने के बाद लोग चाय का कप यानी कुल्हड़ भी बड़े चाव से खाते हैं.

देवरिया से आई महिला समूह ने किसान मेले में चाय पियो कुल्लड़ खाओ की स्टाल खोली है.

यहां ऑर्गेनिक चाय के साथ चॉकलेटी स्वाद का कुल्हड़ में ग्राहकों को चाय दिया जा रहा है.

चाय तो लोगों को खूब पसंद आ रही है वही इसके कुल्लड़ का स्वाद भी लोगों को खूब भा रहा है.

स्वच्छता और सेहत का ख्याल रखते हुए इस कुल्लड़ को बनाया गया है.

यहां पढ़ें पूरी खबर

    follow whatsapp