ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत सीतापुर, रायबरेली और लखीमपुर खीरी जिलों में सोमवार देर शाम एक अद्भुत नजारा देखने को मिला.
बता दें कि इन जिलों में आसमान में करीब 35 से 40 सितारों जैसी चमकदार दिखाई देने वाली आकृति एक लाइन में जाती हुई दिखाई दी.
इस अनोखी घटना का लोगों ने घर की छतों पर चढ़कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि कल देर शाम आसमान में तारों से झिलमिलाहट लिए ट्रेन जैसी शक्ल में दिखे एक दृश्य को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
ऐसा दृश्य क्योंकि इससे पहले सामान्यतः कभी देखा नहीं गया, इसलिए लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कोई इसे एलियन यूएफओ, तो कोई आकाशगंगा में विचरण करने वाले उल्का पिंडों के रूप में कहते हुए अपनी बात रख रहा है.
वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि यह दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की स्पेसएक्स स्टारलिंक सेटेलाइट का असर था.
फिलहाल यह ट्रेन की शक्ल में देखने वाले तारों जैसा समूह क्या है, इसे लेकर कोई स्पष्ट बात तो सामने नहीं आ पाई है.
ADVERTISEMENT