उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) जनपद के समथर स्टेट के श्रीमंत और प्रदेश सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री रणजीत सिंह जूदेव (Ranjeet Singh Judeo) का 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. झांसी जिले में आने वाले समथर स्टेट के वे आखिरी राजा थे. रणजीत सिंह जूदेव झांसी की गरौठा विधानसभा सीट से 7 बार के विधायक रहे. गुरुवार को समथर किले में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. वहीं उनके निधन के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर शोक जताया. वहीं वसुंधरा राजे के ट्वीट पर कमेंट करना यूपी के भाजपा नेता को महंगा पड़ गया और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.
ADVERTISEMENT
https://twitter.com/AjitRawatBJP/status/1633577596565725185
लोगों ने किया जमकर ट्रोल
बता दें कि भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा, ‘मेरे समधी महाराज रणजीत सिंह जूदेव जी का निधन हमारे लिए एक पारिवारिक क्षति होने के साथ ही, मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति भी है.’ इस ट्वीट पर राबर्ट्सगंज के ब्लॉक प्रमुख और भाजपा के काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत को कमेंट करना भारी पड़ गया. अजीत रावत ने अपने कमेंट में वसुंधरा राजे को बधाई दे डाली, जिसे लेकर लोग उनके मजे लेने लगे. अजीत रावत को ट्वीटर पर लोग इस कमेंट के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं – ‘ये बधाई किस बात की दे रहे हैं आप’ हांलाकि ट्रोल होने के बाद भी अजीत रावत ने अपने ट्वीट को अभी तक हटाया भी नहीं है.
बता दें कि रणजीत सिंह जूदेव की बेटी निहारिका की शादी राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत से हुई है. वहीं रणजीत सिंह जूदेव कुंडा सीट से विधायक और भदरी रियासत के राजा रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के मामा थे. बता दें कि रणजीत सिंह जूदेव झांसी की गरौठा विधानसभा सीट से 7 बार के विधायक रहे. रणजीत सिंह जूदेव ने प्रदेश सरकार में लोक निर्माण राज्य मंत्री, नगर विकास राज्य मंत्री तथा वन राज्य मंत्री के रूप में भी काम किया.
ADVERTISEMENT