UP News: लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश में बीते कुछ ही समय में पिटबुल के काटने और हमला करने के कई मामले सामने आए हैं. लखनऊ में पालतू पिटबुल ने अपनी ही मालकिन एक बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतार दिया था, जबकि कानपुर में गाय को पिटबुल ने जबरदस्त तरीके से काटा था, जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ. वहीं, अब यूपी तक ने डॉग एक्सपर्ट और नगर निगम के अधिकारी डॉक्टर अभिनव वर्मा से खास बातचीत कर यह जानने की कोशिश की है कि आखिर इस पिटबुल कुत्ते का क्या स्वाभाव कैसा होता है और यह इतना खतरनाक क्यों माना जाता है?
ADVERTISEMENT
नगर निगम के अधिकारी ने बताया,
“पिटबुल इस प्रजाति का डॉग है, जिसको शिकार के लिए भी प्रयोग किया जाता है. यही नहीं पिटबुल का झगड़ा जिक जैक फॉर्मेट में होता है, जिसमें ऊपर के दांत नीचे के दातों में फंस जाते हैं. इसके व्हेल मछली के जैसे दांत होते हैं. यानी कोई भी चीज अगर दांतों के बीच में आई तो पूरी तरीके से फंस जाएगी. फिर उससे काबू पाने में काफी समय लगता है. पिटबुल खुद भी चाहे तो, उसे भी छुड़ाने में समय लगता है.”
अभीनव माथुर
उन्होंने बताया कि ‘पिटबुल को वन मैन डॉग कहा जाता है. जो व्यक्ति पिटबुल के काफी करीब रहता है और उसको घर लेकर आता है, या उसके साथ रहता है, उसे खाना देता है. पिटबुल सिर्फ उसी को बहुत मानता और पहचानता है. इसके अलावा अन्य किसी को भी वह कभी भी वह काट सकता है, या नुकसान पहुंचा सकता है. मगर जिस व्यक्ति के साथ में रहा है, उसको नुकसान नहीं पहुंचाता है.’
डॉक्टर वर्मा ने बताया, “पिटबुल विदेशी प्रजाति है और इसके लिए गर्मी और ठंड के वातावरण का बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है. विदेशों में इनके हिसाब से ठंड और गर्मी होती है, जिससे यह हिंसक कम होते हैं. मगर हिंदुस्तान में एटमॉस्फेयर अलग होता है. यहां गर्मी भी ज्यादा और ठंड भी ज्यादा, इस वजह से इनके मस्तिष्क पर असर पड़ता है. हिंदुस्तान में डॉग ट्रेनर को पूरी तरीके से अच्छी ट्रेनिंग देनी चाहिए. ट्रेनिंग की कमी की वजह से भी पिटबुल ज्यादा नुकसान पहुंचाता है.”
डॉग एक्सपर्ट अभिनव वर्मा के मुताबिक, “लखनऊ में पिटबुल डॉग के केस बड़े हैं. इसकी वजह से अब सभी इस प्रजाति की ब्रीड को नेटमास्क लगाकर बाहर निकाले जाने अनिवार्य कर दिया गया है और ना पहनाने पर ₹5000 का जुर्माना भी किया जा रहा है.”
कानपुर: पिटबुल डॉग के खतरनाक हमले में छटपटाती रही गाय, ओनर बोला- अब नहीं रखना ये Dog
ADVERTISEMENT