यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों पर नजर रखते योगी सरकार ने पूर्वांचल पर खास फोकस कर रखा है. इसी क्रम में PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूपी के सिद्धार्थनगर से प्रदेश के 9 नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया. सिद्धार्थनगर के मेडिकल कॉलेज का नाम बीजेपी के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम पर रखा गया है. आपको बता दें कि सिद्धार्थनगर आने वाले पहले प्रधानमंत्री बनने वाले पीएम मोदी ने यहीं से 2014 के चुनाव में विपक्षी नेता के तौर पर जनसभा की थी और पिछड़े और अनसूचित जातियों को संबोधित किया था.
ADVERTISEMENT
सोमवार, 25 अक्टूबर को PM मोदी ने सिद्धार्थनगर के अलावा देवरिया, एटा, हरदोई, गाजीपुर, मीरजापुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर और जौनपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया.
यूपी सरकार ने इन नए मेडिकल कॉलेजों का नाम समाज की विभूतियों के नाम पर रखने का फैसला किया है. इसी क्रम में देवरिया का मेडिकल कॉलेज महर्षि देवरहा बाबा के नाम से, गाजीपुर का मेडिकल कॉलेज महर्षि विश्वामित्र के नाम से, मिर्जापुर का मेडिकल कॉलेज मां विंध्यवासिनी के नाम से, प्रतापगढ़ का मेडिकल कॉलेज डॉ सोनेलाल पटेल के नाम से, एटा का मेडिकल कॉलेज वीरांगना अवंतीबाई लोधी के नाम से, जौनपुर का मेडिकल कॉलेज पूर्व मंत्री उमानाथ सिंह के नाम से, फतेहपुर का मेडिकल कॉलेज अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियांव सिंह के नाम से जाना जाएगा.
कल PM मोदी के सिद्धार्थनगर-वाराणसी दौरे में क्या होगा खास, जानिए हर बड़ी बात
ADVERTISEMENT