7 जुलाई को वाराणसी दौरे पर रहेंगे PM मोदी, करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की देंगे सौगात

शिल्पी सेन

• 09:43 AM • 03 Jul 2022

उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से दोबारा सत्ता में वापसी करने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) के 100 दिन पूरे हो रहे हैं…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से दोबारा सत्ता में वापसी करने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) के 100 दिन पूरे हो रहे हैं तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस जीत के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री की प्रस्तावित काशी यात्रा 7 जुलाई को है जिसमें पीएम काशी को करीब 1800 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे. इन योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण से काशी में जन सुविधाओं के साथ पर्यटन क्षेत्र में भी बदलाव लाने की कोशिश है.

यह भी पढ़ें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दौरे में 1200 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे तो वहीं 600 करोड़ की 33 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. 33 तैयार परियोजनाओं में 11 शहरी विकास विभाग की है जो ‘ वाराणसी स्मार्ट सिटी’ ने तैयार की है. इसमें एक ओर कहां सीवर, सड़क और फ़्लाई ओवर जैसी मूलभूत सुविधाएं हैं तो वहीं पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सारनाथ और नमो घाट (खिड़किया घाट) पर निर्माण कार्य भी हैं.

प्रधानमंत्री सारनाथ में प्रो-पुअर (pro poor) tourism Development project का शिलान्यास करेंगे. सारनाथ में इससे न सिर्फ पर्यटकों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाओं का विकास होगा बल्कि आस पास के लोगों को रोजगार भी मिलेगा. पर्यटकों के लिए सुविधाओं के विकास के लिए तैयार सारनाथ की इस परियोजना का DPR तैयार हो गया है. इसमें पर्यटन विभाग और वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) इसके लिए साथ काम करेगा. प्रधानमंत्री के शिलान्यास के साथ ही इसपर काम शुरू हो जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.

प्रधानमंत्री अपने दौरे में जिन योजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं उसमें सम्पूर्णानंद स्टेडियम में पुनर्विकास का कार्य भी है. सिगरा स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए ये योजना तैयार की गयी है. वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार इस परियोजना में भूतल के साथ दो मंज़िल का भवन होगा जिसमें बास्केटबॉल, हैंड बॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस, स्क्वैश, वेट लिफ़्टिंग जैसे खेलों के लिए सुविधाएं होंगी. साथ ही जिम, योगा सेंटर, स्पा और कैफ़ेटेरिया भी होंगे. इस मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडीयम को पैरा स्पोर्ट्स के मानकों को भी ध्यान में रख कर तैयार किया जा जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा वाराणसी में सड़कों के निर्माण योजना को लेकर भी महत्वपूर्ण है. शिलान्यास के लिए तैयार योजनाओं में लहरतारा से BHU होते हुए विजया सिनेमा तक सिक्सलेन सड़क का निर्माण, पांडेयपुर फ्लाईओवर से रिंग रोड तक फोर लेन सड़क का निर्माण, कचहरी से संदहा तक की सड़क का फोरलेन तक चौड़ीकरण के साथ वाराणसी ग्रामीण में 5 नई सड़क और 4 सीसी रोड वाराणसी-भदोही मार्ग का ग्रामीण क्षेत्र में चौड़ीकरण और बाबतपुर- चौबेपुर मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण का शिलान्यास भी शामिल है.

पिंडरा में अग्निशमन भवन तो दशाश्वमेध घाट पर दशाश्वमेध भवन का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं का लोकार्पण भी करने वाले हैं जिसमें दशाश्वमेध घाट पर ‘दशाश्वमेध भवन’, वैदिक विज्ञान केंद्र के दूसरे चरण का कार्य, सिंधौरा पुलिस स्टेशन की नई बिल्डिंग, पिंडरा में अग्निशमन भवन, फुलवरिया जेपी मेहता सेंट्रल जेल मार्ग और बाबतपुर कपसेठी रेलवे ओवरब्रिज भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नमो घाट के प्रथम चरण के निर्माण कार्य का भी लोकार्पण करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्पूर्णानंद स्टेडियम में कार्यकर्ताओं को भी सम्बोधित करने वाले हैं. बीजेपी के काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में इसको लेकर बहुत उत्साह है. प्रधानमंत्री के दौरे के लिए तैयार होने वाली इन विकास योजनाओं की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार समीक्षा कर चुके हैं.

रविवार को भी मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी समीक्षा की।राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र को ‘आत्मनिर्भर’ भारत का एक मॉडल बनाना चाहते हैं.

वरिष्ठ पत्रकार स्नेह रंजन के अनुसार ‘ प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी का ये दौरा इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि काशी को लेकर जो परिकल्पना थी था वो धीरे-धीरे पूरा होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. अपने इस दौरे में पीएम काशी के विकास को लेकर न सिर्फ योजनाओं की समीक्षा करेंगे बल्कि जनप्रतिनिधियों से भी मिलेंगे. पीएम वाराणसी को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाना चाहते हैं जिससे आत्म निर्भर भारत के मॉडल के रूप में ये फिर सामने आ सके.’

ये भी पढ़ें-

G-7 Summit: पीएम मोदी ने यूपी के ODOP के इन प्रोडक्ट्स को G-7 के नेताओं को किया भेंट

    follow whatsapp