सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में नोएडा पुलिस को गिरफ्तार 5 आरोपियों की 2 दिन की कस्टडी मिली. अब पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर सबूत जुटाने की कोशिश करेगी. साथ ही पुलिस आरोपी राहुल और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव का आमना-सामना भी करवाएगी.
ADVERTISEMENT
पूछताछ से पहले एल्विश यादव हुए बीमार
9 नवंबर को पुलिस एल्विश यादव से पूछताछ करती, लेकिन एल्विश यादव की तबीयत खराब हो गई है, जिससे एल्विश पुलिस पूछताछ नहीं कर सकी.
बताया जा रहा है कि एल्विश को डॉक्टरों ने बेड रेस्ट की सलाह दी है. डॉक्टरों ने एल्विश को डेंगू-मलेरिया के टेस्ट करवाने के लिए बोला है. फिलहाल एल्विश निजी अस्पताल में भर्ती हैं.
बता दें कि पुलिस एल्विश से एक बार पूछताछ कर चुकी है. मगर इस दौरान पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लगा है. अब पुलिस पकड़े गए पांचों सपेरों को रिमांड लेने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने कोर्ट से पकड़े गए पांचों आरोपियों की कोर्ट से रिमांड मांगी है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो सांप का जहर रेव पार्टियों में सप्लाई करता हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, गैंग के सदस्यों ने पुलिस को बताया है कि वह सांप का जहर एल्विश यादव की रेव पार्टियों में भी सप्लाई करता है. बता दें कि इसके बाद पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT