ADVERTISEMENT
प्रयागराज से एक होने वाली दुल्हन ने सीएम योगी को ट्वीट कर अपने निकाह में आने का निमंत्रण भेजा है.
दुल्हन नुकुश फातमा ने ट्वीट में सीएम योगी से कहा कि मेरे मोहल्ले की सड़क बनावा दीजिए.
नुकुश ने आगे कहा कि जिसमें आपको और मेरे मेहमानों को आने में कोई असुविधा ना हो.
नुकुश ने यह भी लिखा है कि पिछले कई सालों से उसके घर की तरफ आने वाली सड़क तकरीबन 200 मीटर ही बनी है.
बता दें धूमनगंज इलाके के अबुबकरपुर के रहने वाले अता अफजल की बेटी का निकाह लखीमपुर खीरी में हो रहा है.
वहीं शादी से पहले घर आने वाली सड़क का काफी बुरा हाल है, जिसको लेकर नुकुश ने सीएम योगी से अपील की.
नुकुस के चाचा अफजल के मुताबिक कई बार शिकायतें की. लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं निकला.
ADVERTISEMENT